×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बहराइच में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, व्यवसायी व शिक्षिका समेत 4 की मौत

अकबरपुरा मोहल्ला निवासी ग्लास व्यवासायी, शिक्षिका व शिक्षक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।

Anurag Pathak
Reporter Anurag PathakPublished By Monika
Published on: 30 April 2021 10:46 PM IST
बहराइच में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, व्यवसायी व शिक्षिका समेत 4 की मौत
X

कोरोना वायरस (फोटो: सोशल मीडिया)

बहराइच: कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के चलते हर दिन संक्रमित मरीजों ( Corona Infected patients) के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। इधर बहराइच में भी हालत ठीक नहीं हैं ।अकबरपुरा मोहल्ला निवासी ग्लास व्यवासायी, शिक्षिका व शिक्षक (Teacher ) की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जबकि शहर निवासी महिला की लखनऊ(Lucknow) में मौत हो गई। मृतकों का अंतिम संस्कार हो गया है। शिक्षिका के पति ने मेडिकल कालेज के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही करने और वार्ड में अव्यवस्था का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि कंट्रोल रूप में फोन करने के बाद भी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हुईं।

कोतवाली नगर के मोहल्ला अकबरपुरा निवासी प्रमोद जायसवाल ग्लास व्यवसायी थे। इसके अलावा वह रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष भी थे। परिवार के मुताबिक बीते दिनों वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनका इलाज जयपुर में चल रहा था। शुक्रवार को व्यवसायी की मौत हो गई। उधर काजीपुरा मोहल्ला निवासी बाल शिक्षा निकेतन की शिक्षिका अन्नपूर्णा श्रीवास्तव (३३) पत्नी अनुज कुमार संदिग्ध कोरोना की मरीज थी। गंभीर हालत में उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। महिला का इलाज चल रहा था। पति अनुज ने बताया कि स्वास्थ्य टीम को दिन में तीन बार इंजेक्शन लगाना था। लेकिन सुबह इंजेक्शन लगाने के बाद दोपहर व शाम को इंजेक्शन नहीं लगाया गया। पति का कहना है कि वार्ड में तेज धूप आ रही थी, पंखे भी नहीं चल रहे थे। कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। इसके बावजूद व्यवस्था नहीं सुधरी। अंतत: इलाज में लापरवाही से शिक्षिका की मौत हो गई। उधर किसान डिग्री कालेज के शिक्षक प्रमोद सिंह (५८) की भी कोरोना से मौत हो गई।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story