×

नेपाली यात्रियों से भरी बस मिनी ट्रक से टकराई, 5 की मौत, 36 घायल

Newstrack
Published on: 12 July 2016 8:53 AM IST
नेपाली यात्रियों से भरी बस मिनी ट्रक से टकराई, 5 की मौत, 36 घायल
X

[nextpage title="next" ]

accident bahraich

बहराइच: रिसिया इलाके के भोपतपुर के पास दिल्ली जा रही नेपाली यात्रियों से भरी बस की एक मिनी ट्रक से टक्कर हो गई। इसमें 5 यात्रियों की मौत हो गई वहीं 36 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास रहने वाले लोग जाग गए। घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में 12 की हालत गंभीर बनी हुई है ।

-रिसिया थाना क्षेत्र के भोपतपुर के पास एनएच 28 सी पर सोमवार की देर रात करीब तीन बजे कोहराम मच गया।

-नेपाल के भूटवल से नेपाली यात्रियों को लेकर देल्ही जा रही एक प्राइवेट बस की फल लेकर बहराइच आ रही एक मिनी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।

-ट्रक और बस के चालकों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

-इनकी पहचान नहीं हो सकी है तीस से अधिक लोग घायल है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

-घायलों के इलाज के लिए अलग से 3 डॉक्‍टर लगाएं गए हैंं।

-सभी घायलों को उपचार के बाद वार्डाें में शिफ्ट कराया जा रहा है।

-वहींं घायलोंं में नफीस, नारंग, बल बहादुर , तेज बहादुर समेत बारह लोगोंं की हालत गंभीर बनी हुई है।

-इसमेें दो लोगोंं को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।

क्या कहते है एसपी

-एसपी सालिगराम वर्मा ने बताया कि वह मौके पर घटनास्थल पहुंचे थे।

-इस हादसे में पांच लोगोंं की मौत हुई है।

-सभी की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

-शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

road-accident

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

bahraich

[/nextpage]



Newstrack

Newstrack

Next Story