×

आगरा-बरेली हाइवे पर हादसा, बोलेरो-बाइक की टक्‍कर में 4 की मौत, 4 घायल

By
Published on: 30 Aug 2016 2:17 PM IST
आगरा-बरेली हाइवे पर हादसा, बोलेरो-बाइक की टक्‍कर में 4 की मौत, 4 घायल
X

एटाः आगरा-बरेली हाइवे पर नगला नथा के पास बोलेरो के पेड़ में टकराने से 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घालय हुए हैं। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है जिसमे 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें... आगरा-बरेली हाइवे पर हादसा, बोलेरो-बाइक की टक्‍कर में 4 की मौत, 4 घायल

क्‍या कहा विक्टिम ने

-एक्सिडेंट में घायल जीप सवार जीतेन्द्र के अनुसार वह हाइवे पर जा रहा था तभी झाड़ियों से अचानक एक महिला के सामने आ गई

-महिला को बचाने के चक्कर में बाइक से टक्कर होने के बाद बोलेरो पेड़ से टकरा गई।

-मरने वाले चार लोगों में से मात्र एक की ही शिनाख्त हो पाई है।

-इसका नाम धर्मवीर सिंह है। जीप में सवार होकर एक घायल महिला टीचर और दो अन्य टीचर ड्राइवर के साथ कासगंज स्थित सेंट जोसफ स्कूल की विजिट पर जा रहे थे।

-इसी जगह पर सोमवार को एक स्कूल वैन की टक्कर एक ट्रेक्टर से हो गई थी जिसमे 13 बच्चे पूरी तरह से घायल हो गए थे।

-मिरहची थाने के पास आगरा-बरेली हाइवे पर तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो की बाइक से भीषण टक्‍कर हो गई।

-इसके बाद बोलेरो पेड़ से टकरा गई, जिससे 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं 4 अन्‍य गंभीर रूप से घालय हुए हैं।

-मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।



Next Story