×

UP News: स्वास्थ्य विभाग में दो अपर निदेशक सहित 4 सस्पेंड, CM योगी का छोटों पर सितम, बड़ों पर करम

UP News: ब्रजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को पत्र लिख पूछा था वर्तमान सत्र में जो भी स्थानांतरण किए गये हैं, उनमें स्थानांतरण नीति का पूर्णतः पालन नहीं किया गया है।

Shashwat Mishra
Published on: 26 July 2022 11:54 AM IST
CM Yogi Adityanath
X

CM Yogi Adityanath (Image: Ashutosh Tripathi, Newstrack)

UP News: आखिरकार दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) हरकत में नज़र आए। या यूं कहें कि स्वास्थ्य विभाग पर गौर फरमाया है। सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग (UP health department) में तबादलों (transfer) के खेल पर कार्रवाई के निर्देश देते हुए दो अपर निदेशक सहित 4 अधिकारियों को निलंबित (4 officers suspend) कर दिया है। लेकिन, अभी किसी बड़े अफसर पर कार्रवाई नहीं हुई है। इन पर आरोप है कि इन अधिकारियों ने स्वास्थ्यकर्मियों के निजी अनुरोध के नाम पर तबादलों में खेल किया है।

दो अपर निदेशक सहित 4 अधिकारी निलंबित

जिन अधिकारियों पर गाज गिरी है उनमें अपर निदेशक स्वास्थ्य प्रशासन डा. अशोक कुमार पांडेय, अपर निदेशक (पैरामेडिकल) डा. राकेश कुमार गुप्ता, संयुक्त निदेशक (पैरामेडिकल) डा. अरविंद कुमार वर्मा और प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद इस्माइल का नाम शामिल है।

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने लिखा था पत्र

ब्रजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Amit Mohan Prasad को एक पत्र लिख सवाल उठाते हुए पूछा था कि मेरे संज्ञान में लाया गया है कि वर्तमान सत्र में जो भी स्थानांतरण किए गये हैं, उनमें स्थानांतरण नीति का पूर्णतः पालन नहीं किया गया है। अतः जिन-जिन का स्थानांतरण किया गया है उनके स्थानांतरण किए जाने का कारण स्पष्ट करते हुए उनका सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जायें।

ACS अमित मोहन प्रसाद के ख़िलाफ़ चल रही कई जांचें

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद पर प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर लोकायुक्त तक की जांच बैठी हुई है। वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और उनके बीच तकरार किसी से छुपी नहीं हुई है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में कई और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story