×

यात्रीगण ध्यान दें! गोरखपुर से जाने वाली ये ट्रेनें अब जाएंगी पटना तक

Newstrack
Published on: 2 Feb 2016 8:06 PM IST
यात्रीगण ध्यान दें! गोरखपुर से जाने वाली ये ट्रेनें अब जाएंगी पटना तक
X

गोरखपुर. पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रेलवे ने मंगलवार 3 फरवरी से चार पैसेंजर ट्रेनों का रूट एक्सटेंड कर दीघा पुल के रास्ते पाटलिपुत्र (पटना) तक करने का फैसला किया है।

- 55042 गोरखपुर-सोनपुर वाया मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन। गोरखपुर-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन सोनपुर से शाम 4:50 बजे रवाना होकर पहलेजाघाट से 4:58 बजे चलकर 5:10 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

- 55209 सोनपुर-गोरखपुर वाया मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन अब पाटलिपुत्र से रवाना होकर दीघा पुल के रास्ते सोनपुर-मुजफ्फरपुर होकर गोरखपुर आएगी। 55209 पैसेंजर ट्रेन पाटलिपुत्र से 11:25 बजे चलकर पहले जाघाट से 11:43 बजे और सोनपुर से 11:55 बजे छूटेगी।

- 55008 गोरखपुर-सोनपुर वाया कप्तानगंज-थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन सोनपुर न जाकर परमानन्दपुर, पहलेजाघाट स्टेशनों पर रूकते हुए पाटलिपुत्र तक जाएगी। 55008 पैसेंजर ट्रेन छपरा से सुबह 8:50 बजे छूटकर परमानन्दपुर से 10:15 बजे, पहलेजाघाट से 10:31 बजे छूटकर 10:45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। रिटर्न जर्नी में 55007 पैसेंजर ट्रेन पाटलिपुत्र से शाम 6:00 बजे रवाना होकर पहलेजाघाट से 6:19 बजे, परमानन्दपुर से 6:29 बजे चलकर छपरा से रात 8:15 बजे रवाना होगी।



Newstrack

Newstrack

Next Story