×

UP PCS Transfer: यूपी में चार पीसीएस अफसरों का तबादला, जानें किसे-कहां मिली तैनाती

UP PCS Transfer: नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक जालौन के उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल को नगर मजिस्ट्रेट बदायूं के पद पर नई तैनाती दी गयी है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 25 Jan 2025 1:46 PM IST (Updated on: 25 Jan 2025 2:31 PM IST)
up pcs transfer
X
up pcs transfer

UP PCS Transfer: उत्तर प्रदेश में इन दिनों ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है। सरकार पुलिस से लेकर प्रशासनिक महकमे के अधिकारियों का लगातार स्थानांतरण कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस चली। शनिवार को यूपी में चार पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।


नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक जालौन के उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल को नगर मजिस्ट्रेट बदायूं के पद पर नई तैनाती दी गयी है। वहीं नजूल अधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात रहे संजय कुमार सिंह को नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर बनाया गया है। वहीं मीरजापुर के उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा को नगर मजिस्ट्रेट बलिया के पद का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह लखीमपुर खीरी के उपजिलाधिकारी विनीत कुमार उपाध्याय को नगर मजिस्ट्रेट मीरजापुर के पद का कार्यभार सौंपा गया है।

बीते दिसंबर में भी हुए थे पीसीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

योगी सरकार ने बीते दिसंबर माह में आठ पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया था। इस फेरबदल में अजय नारायण सिंह को अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति आगरा की जिम्मेदारी सौंपी गई। अजय नारायण इससे पहले आवास विकास परिषद में उप आवास आयुक्त के पद पर तैनात थे। कानपुर नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के पद पर तैनात अमित कुमार भारतीय को अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति वाराणसी बनाया गया।

मेरठ के उप आवास आयुक्त रहे अजय कुमार अम्बष्ट को जौनपुर जिले का मुख्य राजस्व अधिकारी नियुक्त किया गया था। वहीं पीसीएस अफसर अजीत परेश को वाराणसी का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया था। अजीत परेश इससे पहले अपर जिलाधिकारी न्यायिक पीलीभीत का कार्यभार संभाल रहे थे।

इसके अलावा चित्रकूट के उप जिलाधिकारी पंकज वर्मा को गोंडा का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था। आगरा के उप जिलाधिकारी सतीश कुमार कुशवाहा को संभल का अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया था। वहीं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय में उप निदेशक शिवानी सिंह को राजस्व परिषद लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया था।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story