×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डेढ़ करोड़ का सोना छिपाने के लिए तस्करों ने पहना डबल अंडरवियर,एयरपोर्ट पर हो गया कांड

तस्करों ने अधिकारियों को धोखा देने के लिए जीन्स के नीचे दो अंडरवियर पहने हुए थे। संदेह होने पर कस्टम के अधिकारियों ने यात्रियों की तलाशी ली और सोना बरामद किया।

Aditya Mishra
Published on: 15 Feb 2021 5:14 PM IST
डेढ़ करोड़ का सोना छिपाने के लिए तस्करों ने पहना डबल अंडरवियर,एयरपोर्ट पर हो गया कांड
X
बरामद हुए सोने की कुल कीमत 1 करोड़ 49 लाख 10 हज़ार रूपये है। सोने को पेस्ट के रूप में ढालकर चारों यात्री अंडरवियर के बेल्ट क्षेत्र के अंदर के हिस्से में सिलकर सोना लेकर आ रहे थे।

लखनऊ: सोना तस्करी का एक ऐसा मामला सामने है। जिसने कस्टम विभाग के अधिकारियों के होश उड़ाकर रख दिए हैं। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शक के आधार पर रविवार को चार लोगों को पकड़ा।

चारों लोग के पास से तलाशी में 3 किलो सोना बरामद हुआ है। तस्करों ने सोने को पेस्ट के रूप में ढालकर अपने अंडरवियर की बेल्ट वाले एरिया में छिपाया था।

कस्टम विभाग की मुस्तैदी से तस्कर पकड़े गये। इस मामले में जानकारी देते हुए कस्टम डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया कि दुबई से विमान संख्या FX 8325,SG 138 एवं AI(एयर इंडिया)की विमान संख्या AI 1930 के जरिए लखनऊ पहुंचे चार यात्रियों के पास कस्टम विभाग की चेकिंग के दौरान कुल 3 किलो ग्राम सोना बरामद किया गया है।

एटा: मोटरसाइकिल न मिलने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, दी सास को सूचना

Aeroplane डेढ़ करोड़ का सोना छिपाने के लिए तस्करों ने पहना डबल अंडरवियर,एयरपोर्ट पर हो गया कांड (फोटो:सोशल मीडिया)

सोने की कीमत 1 करोड़ 49 लाख 10 हज़ार रूपये

बरामद हुए सोने की कुल कीमत 1 करोड़ 49 लाख 10 हज़ार रूपये है। सोने को पेस्ट के रूप में ढालकर चारों यात्री अंडरवियर के बेल्ट क्षेत्र के अंदर के हिस्से में सिलकर सोना लेकर आ रहे थे।

अधिकारियों को धोखा देने के लिए इन लोगों ने जीन्स के नीचे दो अंडरवियर पहने हुए थे। संदेह होने पर कस्टम के अधिकारियों ने यात्रियों की तलाशी ली और सोना बरामद किया।

औरैया: बच्चों को क्षेत्रीय भाषा से मानक भाषा की ओर लाएं- ARP संदीप गुप्ता

Airport डेढ़ करोड़ का सोना छिपाने के लिए तस्करों ने पहना डबल अंडरवियर,एयरपोर्ट पर हो गया कांड (फोटो:सोशल मीडिया)

अलग-अलग फ्लाइट्स से लखनऊ आये थे तस्कर

अधिकारियों द्वारा बरामद किये गए सोने के बारे में चारों यात्रियों से पूछताछ की गई तो वह जवाब नहीं दे सके। उनके पास इससे संबंधित कोई कागजात भी नहीं था जिसके बाद कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क प्रावधानों के तहत सोने को जब्त कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने लखनऊ आने के लिए अलग-अलग फ्लाइट पकड़ी थी अब इसकी भी जांच की जा रही है।

औरैया गोलीकांड से दहल उठे लोग, सर्राफ व्यापारी की मौत के बाद बाजार रहा बंद

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story