TRENDING TAGS :
गंगानगर में चार युवक गिरफ्तार, संदिग्ध सामग्री देख फटी रह गई पुलिस की आंखें
मेरठ: गंगानगर पुलिस ने गुरुवार (24 अगस्त) की शाम एल ब्लाक स्थित एक मकान से चार संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। इस दौरान उनके कुछ साथी कार से फरार हो गए। पुलिस को आरोपियों के कमरे से संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है।
मुखबिर की सूचना पर एसपी देहात, राजेश कुमार के साथ पुलिस ने बम स्क्वायड, फोरेंसिक टीम गंगानगर के साथ धर्मपाल के एल-648 मकान नंबर पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस को देख मकान में मौजूद आधा दर्जन से अधिक युवकों में भगदड़ मच गई। बताया जाता है कि पुलिस ने मौके से चार युवकों को दबोच लिया, जबकि उनके दो साथी कार में बैठकर फरार हो गए।
फटी रह गईं पुलिस की आंखें
कमरे के भीतर पहुंची पुलिस की आंखे वहां का नजारा देखकर फटी रह गईं। सूत्रों के अनुसार, कमरे में कई बैगों में भरे विभिन्न प्रकार के कैमिकल, ज्वलनशील पद्धार्थ, फायरप्रूफ ड्रेस, हैलमेट और जूते, मशीनें, सेटेलाइट की फ्यूल में प्रयोग होने वाला मैटिरियल सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
कई तरह की चर्चा
चर्चा है कि आरोपी आतंकी गतिविधियों से जुड़े हैं। वहीं, मौके से एक बाइक, स्कूटी और डस्टर कार भी बरामद हुई है। सूत्रों के अनुसार पकड़े गए सभी युवक मुंबई के निवासी हैं। ये सभी शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में ठहरे थे। यह भी चर्चा है कि पकड़े गए सभी युवक रेडियम 192 की खरीद-फरोख्त के सिलसिले में मेरठ आए थे।
आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस मकान मालिक से भी पूछताछ कर रही है। पूरे प्रकरण में हनी और शहजाद नाम के दो व्यक्तियों की चर्चा है। आरोपियों से बरामद सामान पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। एसपी देहात राजेश कुमार ने चार आरोपियों के पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच जारी है। उधर, सूत्रों के अनुसार सैन्य अफसर भी धरे गए युवकों से पूछताछ के लिए पहुंच सकते हैं।