×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गंगानगर में चार युवक गिरफ्तार, संदिग्ध सामग्री देख फटी रह गई पुलिस की आंखें

aman
By aman
Published on: 25 Aug 2017 1:18 AM IST
गंगानगर में चार युवक गिरफ्तार, संदिग्ध सामग्री देख फटी रह गई पुलिस की आंखें
X
गंगानगर में चार युवक गिरफ्तार, संदिग्ध सामग्री देख फटी रह गई पुलिस की आंखें

मेरठ: गंगानगर पुलिस ने गुरुवार (24 अगस्त) की शाम एल ब्लाक स्थित एक मकान से चार संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। इस दौरान उनके कुछ साथी कार से फरार हो गए। पुलिस को आरोपियों के कमरे से संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है।

मुखबिर की सूचना पर एसपी देहात, राजेश कुमार के साथ पुलिस ने बम स्क्वायड, फोरेंसिक टीम गंगानगर के साथ धर्मपाल के एल-648 मकान नंबर पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस को देख मकान में मौजूद आधा दर्जन से अधिक युवकों में भगदड़ मच गई। बताया जाता है कि पुलिस ने मौके से चार युवकों को दबोच लिया, जबकि उनके दो साथी कार में बैठकर फरार हो गए।

फटी रह गईं पुलिस की आंखें

कमरे के भीतर पहुंची पुलिस की आंखे वहां का नजारा देखकर फटी रह गईं। सूत्रों के अनुसार, कमरे में कई बैगों में भरे विभिन्न प्रकार के कैमिकल, ज्वलनशील पद्धार्थ, फायरप्रूफ ड्रेस, हैलमेट और जूते, मशीनें, सेटेलाइट की फ्यूल में प्रयोग होने वाला मैटिरियल सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

कई तरह की चर्चा

चर्चा है कि आरोपी आतंकी गतिविधियों से जुड़े हैं। वहीं, मौके से एक बाइक, स्कूटी और डस्टर कार भी बरामद हुई है। सूत्रों के अनुसार पकड़े गए सभी युवक मुंबई के निवासी हैं। ये सभी शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में ठहरे थे। यह भी चर्चा है कि पकड़े गए सभी युवक रेडियम 192 की खरीद-फरोख्त के सिलसिले में मेरठ आए थे।

आरोपियों से पूछताछ जारी

पुलिस मकान मालिक से भी पूछताछ कर रही है। पूरे प्रकरण में हनी और शहजाद नाम के दो व्यक्तियों की चर्चा है। आरोपियों से बरामद सामान पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। एसपी देहात राजेश कुमार ने चार आरोपियों के पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच जारी है। उधर, सूत्रों के अनुसार सैन्य अफसर भी धरे गए युवकों से पूछताछ के लिए पहुंच सकते हैं।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story