×

क्वारेंटाईन सेंटर से फरार चार संदिग्ध को गिरफ्तार कर किया गया क्वारेंटाईन

प्रभारी निरीक्षक अलीगंज पंकज मिश्रा ने बताया कि गांव जाजलपुर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार 4 संदिग्ध लोगों सहित चौकीदार व सचिव के विरुद्ध कोरोना सम्बन्धी धाराओं व लापरवाही की रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

SK Gautam
Published on: 12 April 2020 2:02 PM GMT
क्वारेंटाईन सेंटर से फरार चार संदिग्ध को गिरफ्तार कर किया गया क्वारेंटाईन
X

एटा: कोविड-19 के लगातार बढ़ते प्रकोप के चलते एटा जनपद में चिन्हित किए गए 8 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध लोगों को क्वारेंटाईन किया गया है इसी क्रम में एटा जनपद की तहसील अलीगंज क्षेत्र के ग्राम. जाजलपुर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में संदिग्ध क्वारेंटाईन किए गए चार लोग फरार हो गए।

उक्त जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को तब हुई जब क्वारेंटाईन किए गए लोगों का परीक्षण करने वहां डॉक्टरों की टीम पहुंची और सेंटर पर कुल 16 मरीजों में से वहां पर 12 लोग ही मौजूद पाए गए। उक्त क्वारेंटाईन किये गये लोगों के प्रकरण में वहां तैनात चौकीदार तथा प्रधान की लापरवाही सामने आई।

पुलिस ने दिखाई सक्रियता

घटना की सूचना तुरंत एस डी एम अलीगंज व थाना अलीगंज पुलिस को दी गयी और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। तो पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चारों को पुनः पकड़ कर विद्यालय में क्वारेंटाईन हेतु भेज दिया गया है। घटना की रिपोर्ट एसडीएम अलीगंज एच ए वर्मा के आदेश पर थाना अलीगंज में चारों फरार लोगों सहित चौकीदार व सचिव के विरुद्ध दर्ज कराई गई है।

ये भी देखें: शिक्षक की पीड़ा, कौन समझेगा हमारा दर्द

प्रभारी निरीक्षक अलीगंज पंकज मिश्रा ने बताया कि गांव जाजलपुर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार 4 संदिग्ध लोगों सहित चौकीदार व सचिव के विरुद्ध कोरोना सम्बन्धी धाराओं व लापरवाही की रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

क्वारेंटाईन सेंटर में भेज उनका परीक्षण किया जा रहा

वहीं जनपद के थाना सकीट क्षेत्र के मौहल्ला सराय निवासी एक ही परिवार के पांच सदस्यों को कोरोना पीड़ित होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संदिग्धों को उनके घर से क्वारेंटाईन एवं जांच करने के उद्देश्य से सकीट पुलिस के साथ मिलकर नूर मोहम्मद के आवास से इमरान पुत्र नूर मोहम्मद, रेहान पुत्र नूर मोहम्मद, अमरीन पुत्री नूर मोहम्मद, नसरीन पत्नी नूर मोहम्मद, व स्वयं नूर मोहम्मद को हिरासत में लेकर क्वारेंटाईन सेंटर में भेज उनका परीक्षण किया जा रहा है।

ये भी देखें: कोरोनाः नेता ज़रा ध्यान दें

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय अग्रवाल ने बताया कि पांचो संदिग्धों के परीक्षण के बाद डॉक्टर से जांच कराई जा रही है। इन लोगों को परीक्षण हेतु सी एस होस्पीटल में क्वारेंटाईन किया गया है।पांचो के सैम्पल जांच हेतु अलीगढ़ भेजे गये हैं।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story