×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moradabad News: झोलाछाप डॉक्टर ने भगंदर जैसा ज़ख्म ठीक करने का 1 लाख 70 हज़ार में लिया ठेका

Moradabad News: मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र करनपुर के झोलाछाप डॉक्टर जिस डॉक्टर होने की कोई डिग्री नही है डॉक्टर ने भगंदर जैसे जान लेवा ज़ख़्म की आज के दौर में कैंसर से भी भयानक होता है।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 1 Jan 2023 7:18 AM IST (Updated on: 1 Jan 2023 10:29 AM IST)
X

 मुरादाबाद: झोलाछाप डॉक्टर ने भगंदर जैसा ज़ख्म ठीक करने का 1 लाख 70 हज़ार में लिया ठेका

Moradabad News: जनपद मुरादाबाद के मूंढापांडे थानाक्षेत्र करनपुर के झोलाछाप डॉक्टर जिस डॉक्टर होने की कोई डिग्री नही है न बी यू एम एस, न एम बी बी एस ,न एम एस उस डॉक्टर ने भगंदर जैसे जान लेवा ज़ख़्म की आज के दौर में कैंसर से भी भयानक होता है।

उसको ठीक करने के लिये गांव के एक भोले मरीज़ को अपनी चिकनी चुपड़ी बातो में लेके एक लाख सत्तर हजार की एक मुश्त पैसा ले लिया ओर तो ओर अगर ठीक नही हुआ तो पैसा वापस करने का भी वादा डाक्टर साहब ने मरीज़ से कर लिया। 18 मई 2022 को 1लाख सत्तर हजार की रकम जो कूल्हे मे भगन्दर की समस्या को ठीक करने के नाम पर युबक से ठग लिए गए थे।

पैसा मांगने पर डॉक्टर साहब अपना आपा खो बैठे

पीड़ित ने 7 महीने बीत जाने के बाद जब झोला छाप डॉक्टर से मर्ज ठीक न होने पर किये गए वादे के मुताबिक रुपये वापस मांगे तो डॉक्टर साहब अपना आपा खो बैठे और लगे मरीज़ को बुरा भला कहने हद तो तब हो गई जब झोला छाप डॉक्टर मरीज़ को मारने को चढ़ गए मोहममद सैफी ने मूंढापांडे थाने पहुच कर अपने रुपए वसपस दिलाने के लिये पुलिस में तहरीर दी है,पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी

थाना क्षेत्र के बर की मडैंया निवासी, मोहम्मद सैफी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनके कूल्हे ने भगान्दर की समस्या है। वह पिछले 18,2022 मई अपने ही गांव के डॉ मुजफ्फर पुत्र अमीर हुसैन अपने क्लीनिक करनपुर ले गए और मर्ज ठीक करने के 1.70 लाख रुपए बताए पीड़ित ने एकमुस्त रुपए दे दिए साथ ही मर्ज ठीक ना होने पर पैसे वापस देने की गारंटी भी ली, पीड़ित ने डॉ के कहे अनुसार अपना ऑपरेशन कर लिए, कुछ दिनों तक लगातार दबाई खाई, सात महा बाद मर्ज ठीक नहीं के बाद पीड़ित ने डॉ. मुजफ्फर से संपर्क किया और वादे के मुताबिक अपने पैसे मांगे तो डॉ ने आग बबूला हो गए और शनिवार सुबह आरोपित डॉ मुजफ्फर सहित गांव के कुछ आकर पीड़ित के घर आकर पत्नी निशा,पिता सादक अली के साथ मारपीट की। पीड़ित ने थाने मे तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story