TRENDING TAGS :
टप्पेबाज की करतूत- कुत्ता बना बकरा , जब कुत्ता भौंका तो मालिक हुआ शॉक्ड
कानपुर: कानपुर में टप्पेबाजी की हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आयी है। टप्पेबाज ने बकरे की जगह मालिक को कुत्ते की रस्सी थमा कर फरार हो गया ,बकरों के झुण्ड से कुत्ते के भौंकने की आवाज आयी तो मालिक हैरान रह गया ।उसने देखा बकरों के झुण्ड से कुत्ते के भौकने की आवाज कहा से आ रही है जब उसने देखा तो उसके माथे पर पसीना आ गया।
चकेरी थाना क्षेत्र स्थित जाजमऊ चुंगी बाजार पर ईद-उल-जुहा के मौके पर बकरों की मंडी सजी पड़ी है। दूर-दूर के ग्रामीण इस मंडी में बकरों को बेचने के लिए आ रहें है। बीते सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र आये असरफ आधा दर्जन बकरों को लेकर बेचने के लिए आये थे। मंडी में जबर्दस्त भीड़ थी खरीददारों और बेचने वालो से पूरी मंडी भरी पड़ी थी।
इस भीड़ का फायदा उठाते हुए कुत्ते के गले में रस्सी बांधकर मंडी आया था। असरफ आधादर्जन बकरों की रस्सी हाथ में पकड़ कर खरीददारों से बात कर रहा था। तभी टप्पेबाज ने बकरा खरीदने के बहाने उससे बात करने लगा और उसके हाथ से रस्सी लेकर बकरों को देखने लगा। टप्पेबाज जब जाने लगा तो उसने बकरी की रस्सी की जगह कुत्ते की रस्सी बकरों के मालिक को थमा दिया और बकरे को लेकर भाग गया।
यह भी पढ़ें .....कानपुर: रेस्टोरेंट में फ्रेंडशिप रेव पार्टी, छापेमारी,70 से अधिक जोड़े थे शराब के नशे में
बकरे के मालिक को इस टप्पेबाजी की भनक तब हो पायी जब बकरों के झुण्ड से कुत्ते के भौकने की आवाज सुनाई पड़ी ।जब उसने देखा कि कुत्ता कहाँ से भौंक रहा है जब देखा तो वो शॉक्ड रह गया ।वो भीड़ भाड़ वाली मंडी में उस टप्पेबाज को ढूंढता रहा।लेकिन वो भीड़ का फायदा उठातें हुए भाग निकला।
चकेरी इन्स्पेक्टर अजय सेठ के मुताबिक बकरे की जगह कुत्ते की रस्सी थमा कर टप्पेबाजी का मामला प्रकाश में आया है,यदि कोई तहरीर आती है तो कार्रवाई की जायेगी।
Next Story