TRENDING TAGS :
गजब! हल्दीराम के नाम पर भी हो रही है ठगी और जालसाजी
गजब! हल्दीराम के नाम पर भी हो रही है ठगी और जालसाजी। बेरोजगारों, विद्यार्थियों, व्यापारियों सभी को नौकरी और डीलरशिप देने का झांसा देकर ठगी की जा रही है। यह लोग हल्दीराम समूह के ऑनलाइन वेबसाइट पर कॉल व नकली पत्रों के माध्यम से नौकरी और डीलरशिप देने की पेशकश कर रहे हैं।
रामकृष्ण वाजपेयी
गजब! हल्दीराम के नाम पर भी हो रही है ठगी और जालसाजी। बेरोजगारों, विद्यार्थियों, व्यापारियों सभी को नौकरी और डीलरशिप देने का झांसा देकर ठगी की जा रही है। यह लोग हल्दीराम समूह के ऑनलाइन वेबसाइट पर कॉल व नकली पत्रों के माध्यम से नौकरी और डीलरशिप देने की पेशकश कर रहे हैं।
ये जालसाज विशेष बैंक खातों में कुछ राशि जमा करने को कहते हैं। तमाम लोग इनके झांसे में आ जाते हैं। इस तरह यह लोग इस तरह से न सिर्फ भोले भाले लोगों से उनकी मेहनत का पैसा ऐंठ रहे हैं बल्कि हल्दीराम समूह के नाम पर उनके ट्रेडमार्क पर डोमेन नेम का प्रयोग कर समूह की छवि और प्रतिष्ठा को धूमिल भी कर रहे हैं, लेकिन अब यह लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे। क्योंकि समूह इस बारे में सचेत हो गया है।
समूह ने कहा है हल्दीराम समूह व इस से संबद्ध समूहों व कंपनियों ने न तो किसी व्यक्ति और ना ही एजेंसी को इस तरह का कोई अधिकार दिया है और ना ही ऐसी कोई नियुक्ति की है कि वह हल्दीराम समूह के पत्र, लोगो, ट्रेडमार्क व वेबसाइट का उपयोग करके ऑनलाइन नौकरी व डीलरशिप का ऑफर दें।
जनता हो जाए सचेत
समूह ने लोगों को सचेत किया है कि इस तरह की धोखाधड़ी करने वाली गतिविधियों से बचे रहें। हल्दीराम का दावा है उन्होंने किसी भी अभ्यर्थी, बेरोजगार, क्षमता युक्त नौकरी खोजने वाले से डीलरशिप के लिए कोई आवेदन नहीं मांगा है।
उन्होंने कहा है कि जनता द्वारा इन जालसाजों को किए गए किसी भी प्रकार के भुगतान व लेनदेन की जिम्मेदारी कंपनी की नहीं होगी। समूह ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोई व्यक्ति रोजगार या डीलरशिप के फर्जी हस्ताक्षर से ठगा जाता है तो समूह उस व्यक्ति की क्षति की भरपाई नहीं करेगा।
हल्दीराम समूह ने लोगों से अनुरोध किया है इस तरह की चीजों पर ध्यान ना दें यदि ऐसी कोई धोखाधड़ी फर्जी भर्ती डीलरशिप के द्वारा दिखाई देती है तो दुर्भावनापूर्ण गतिविधि रोकने में उनकी मदद करें और उनको सूचित करें।