TRENDING TAGS :
बैंक में महिला से ठगी, नकली नोट बताकर उड़ा ले गए साढ़े दस हजार रुपए
कानपुर: होली के तैयारियों के चलते यूनियन बैंक से रुपए निकालने गई एक महिला से टप्पेबाजों ने हजार के नकली नोट का झांसा देकर साढ़े दस हजार की चपत लगा दी और मौके से फरार हो गए। यह घटना बैंक के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
क्या है पूरा मामला
-यह घटना कर्रही में रहने वाले वीरेंदर बाजपाई की पत्नी कल्पना के साथ घटी।
-होली की तैयारियों के लिए महिला यूनियन बैंक से पैसे निकालने गई थी।
-उसने अपने अकाउंट से 35 हजार रुपए निकाले।
-रुपए मिलने पर वह बैंक में ही गिनने लगी।
बैंक अकाउंट से पैसे निकालती महिला
-तभी बगल में बैठे एक टप्पेबाज ने उनसे हजार के कई नोट नकली होने की बात कही।
-वह महिला को बताने लगा कि यह नोट नकली है-वह नोट नकली है।
-मौका देखकर उसने साढ़े दस हजार रूपए जेब में डाले और वहां से भाग गया।
-उस टप्पेबाज के दो और साथी भी वहां मौजूद थे जो उसका ध्यान भटकाने का काम कर रहे थे।
नकली नोट का झांसा देता ठग
-खुद के साथ हुई टप्पेबाजी का पता लगने पर महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
-मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरु कर दिया।
-सीसीटीवी से पूरे घटना क्रम साफ़ हो गया कि कैसे टप्पेबाजों ने महिला को चपत लगाईं है।
अपनी बातों में उलझाता दूसरा टप्पेबाज
क्या कहना है बर्रा थाना अध्यक्ष तुलसी राम का
-सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तप्पेबजो की तलाश शुरू की जा रही है।
-महिला ने तहरीर दी है, जांच चल रही है।