×

Lucknow News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण शिविर का आयोजन

Lucknow News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर हरभज राम कृपा देवी ट्रस्ट धमार्थ अस्पताल चारबाग में निशुल्क नेत्र चिकित्सा व चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

Network
Report Network
Published on: 26 Dec 2022 8:47 AM GMT
Lucknow News
X

परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में भारत रत्न पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर हरभज राम कृपा देवी ट्रस्ट धमार्थ अस्पताल चारबाग में निशुल्क नेत्र चिकित्सा व चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। बता दें कि इस अस्पताल में नेत्र शिविर का आयोजन बीते 31 वर्षों से निशुल्क किया जा रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व चश्मा वितरण शिविर का शुभारम्भ अस्पताल के चेयरमैन विद्या सागर गुप्ता, वाइस चेयरमैन रमेश अग्रवाल, सचिव अमित गुप्ता, संयोजक अरविन्द गुप्ता, सुशील अग्रवाल, सिद्धार्थ गुप्ता व समस्त ट्रस्टीगण एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में यूपी के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह द्वारा किया गया।

अस्पताल के वाइस चेयरमैन रमेश अग्रवाल एवं सचिव अमित गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य व्यक्तियों, पत्रकार बन्धुओं, नेत्र चिकित्सा कराने वाले पंजीकृत मरीजों का स्वागत किया तथा अस्पताल के 61 वर्षों की सफर पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए अटल जी के अस्पताल से घनिष्ट सम्बन्धों का भी जिक्र किया।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर पिछले 31 वर्षो से अस्पताल द्वारा आयोजन करते रहने के लिये अस्पताल के चेयरमैन विद्या सागर गुप्ता व समस्त अस्पताल प्रबन्धक की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य विद्या सागर गुप्ता की दृढ़ इच्छा शक्ति को प्रदर्शित करता है, हमारी शुभकामनायें अस्पताल के समस्त प्रबन्धक / ट्रस्टी डॉक्टर व स्टाफ एवं शिविर में नेत्र चिकित्सा हेतु पधारे हुए मरीजों को हैं।

आज शिविर में लगभग 275 मरीजों का नेत्र चिकित्सा व चश्मा के लिए पंजीकरण हुआ। शिविर शुभारम्भ के पश्चात अस्पताल के चेयरमैन विद्या सागर गुप्ता द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए शिविर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा हेतु पंजीकृत सभी मरीजों को अपनी शुभकामनायें प्रदान की।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story