TRENDING TAGS :
GOVT SPEAKS: बुंदेलखंड में चार महीने तक मुफ्त बंटता रहेगा अनाज
लखनऊः सीएम अखिलेश यादव ने सूखे की समस्या को देखते हुए बुंदेलखंड क्षेत्र में अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को जून से सितंबर तक मुफ्त अनाज देने के निर्देश दिए हैं। इससे करीब ढाई लाख लोगों को फायदा होगा और राज्य सरकार पर हर महीने करीब 9.2 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा।
किसको कितना अनाज?
-हर अन्त्योदय कार्ड धारक को 35 किग्रा और पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को 5 किग्रा प्रति यूनिट अनाज हर महीने दिया जाना है।
-इसमें 2 रुपए प्रति किग्रा गेहूं और 3 रुपए प्रति किग्रा चावल पर मूल्य लाभार्थियों से प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है।
-यह धनराशि राज्य सरकार अपने संसाधनों से वहन करेगी।
और क्या कर रही है सरकार?
-बुंदेलखंड के सभी जिलों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पात्रता से छूटे हुए व्यक्तियों के सम्बन्ध में संबंधित डीएम से सूचना मांगी।
-छूटे हुए व्यक्तियों को एमएसपी पर अनाज देने पर भी विचार किया जा रहा है।