×

ताजनगरी में चल रहा WI-FI ऑटो, बना देशी विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद

By
Published on: 2 Sept 2016 12:00 PM IST
ताजनगरी में चल रहा WI-FI ऑटो, बना देशी विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद
X
free wi-fi provided auto driver in agra

आगराः अमेरिका के बाद भारत विश्व में दूसरा ऐसा देश है जहां इंटरनेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। भारत में अब हर व्यक्ति नेट की आवश्यकता महसूस कराता है। इसी बात को समझते हुए आगरा के इफराक खान ने एक थ्री व्हीलर ऑटो खरीद कर उसे भी वाई-फाई की सुविधा से लैस कर दिया।

आगरा के रहने वाले इफराक खान पेशे से ऑटो चालक है। इफराक ने अपने ऑटो में वाई-फाई लगा रखा है। वह पर्यटकों को बिलकुल मुफ्त वाई-फाई सेवा देते हैं। इससे पर्यटकों में इरफान के ऑटो को लेकर काफी क्रेज है।

ये भी पढ़ें...आगरा की दरगाह मरकज साबरी में हिंदू भी रखते हैं रोजा, पढ़ते हैं नमाज

free wi-fi provided auto driver in agra

क्या कहते हैं इफराक?

-आज के समय में ताजनगरी आगरा में पूरी दुनिया से पर्यटक आते है।

-उनके देश में इन्टरनेट का इस्तेमाल और आवश्यकता बहुत है।

-पर्यटक जब स्टेशन से होटल जाने के लिए ऑटो में बैठता है तो उसके मोबाइल में इंटरनेट नहीं होता।

-इसके चलते पर्यटक को काफी बार तकलीफ होती है।

-इसी वजह से मैंने अपने ऑटो में यह वाई-फाई की फ्री सुविधा दी है।

-इससे पर्यटक भी बहुत खुश होते है और पैसा भी अच्छा मिलता है।

ये भी पढ़ें...ताजनगरी को तोहफा, जल्द शुरू होगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम

free wi-fi provided auto driver in agra

क्या कहते हैं पर्यटक?

-इफराक के इस ऑटो को लेकर विदेशी पर्यटक और देश के यात्री भी खुश नजर आते है।

-उनका कहना है कि अगर हम कहीं भी जाते है तो वो उन्हीं के ऑटो में घूमना चाहते है।

-क्योंकि इन्टरनेट की सुविधा उनको सिर्फ इसी ऑटो में मिलती है।

इफराक के इस वाई-फाई फ्री ऑटो में आने वाले पर्यटक बदलते हिंदुस्तान और उसकी सोच को जिस तरह महसूस करते है। उससे देश का नाम ऊंचा होता दिखाई देता है।



Next Story