TRENDING TAGS :
अंग्रेजों के बाद अब शराब के खिलाफ जंग लड़ रहे ये स्वतंत्रता सेनानी, सरकार को दी धमकी
पूरे प्रदेश में शराब की दुकानों को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहे है । इस दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ कई बार पुलिस का विवाद भी हुआ है। शराबबंदी को लेकर
आगरा: पूरे प्रदेश में शराब की दुकानों को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं । इस दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ कई बार पुलिस का विवाद भी हुआ है। शराबबंदी को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे स्वतंत्रता सेनानी चिम्मनलाल जैन कई बार सरकार को धमकी दे चुके हैं कि अगर जल्द ही इस के खिलाफ कदम नहीं उठाया गया तो कुछ बहुत बड़ा हो जाएगा । उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर पुलिसिया रवैये के बारे में बताया कि मेरी आंखों के सामने पुलिस और ठेकेदार के गुंडों ने महिलाओं पर बर्बरता की है।
स्वतंत्रता सेनानी की धमकी
-इस पुलिसिया कार्रवाई से आहत होकर 97 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी चिम्मन लाल जैन ने धमकी दी है कि नौ अप्रैल को स्कूल और धार्मिक स्थल के पास शराब की दुकान को आग लगा देंगे।
-आजादी की लड़ाई में अंग्रेजो से लोहा ले चुके स्वतंत्रता संग्राम सेनानी काफी समय से शराब पर प्रतिबंध की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
-वे विगत में यमुना में जल समाधि लेने, ट्रेन के आगे कूदने आदि की धमकी भी दे चुके हैं।
-पुलिस उन्हें कभी नजरबंद तो कभी आश्वासन देकर मामले को टालती रही है।
सरकार के खिलाफ चिम्मनलाल जैन
-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिम्मनलाल जैन ने मीडिया से कहा कि सरकार ने अंग्रेजों की दमननीति को भी पीछे छोड़ दिया है।
-शराब के विरोध में प्रदर्शन करने वालों से सख्ती नहीं करने का नियम है, लेकिन पुलिस ने महिलाओं तक को नहीं छोड़ा।
-मेरी आंखों के सामने उनसे अभद्रता और बर्बरता की गई। शराब ठेकेदारों के गुंडों ने पुलिस की मौजदूगी में महिलाओं और अन्य प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
-ऐसा अत्याचार होता देख मेरी आत्मा छलनी हो गई है। सरकार द्वारा शराब पर प्रतिबंध नहीं लगाने और धार्मिक स्थलों, स्कूलों के पास चल रहे ठेकों के विरोध में कानून हाथ में लेकर नौ अप्रैल को दुकान में आग लगाऊंगा।
-उन्होंने कहा कि आजादी से पहले गांधी जी विलायती कपड़ो की होली जलाई थी अब ठेके जलाए जाएंगे।