TRENDING TAGS :
लूप लाइन पर जा रही मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा, मरम्मत जारी
कानपुर: कानपुर-इलाहाबाद रेलमार्ग पर शुक्रवार (17 नवंबर) को उस समय एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब लूप लाईन पर जा रही मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया।
इलाहाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी जिस समय दुर्घटनाग्रस्त हुई, वो मेन ट्रैक पर नहीं थी अन्यथा दिल्ली हावड़ा रूट को बाधित होना पड़ता और इस रूट की कई ट्रेनें प्रभावित होती। कोहरे के कारण पहले से ही लम्बी दूरी की कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। घटना की सूचना पाकर रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।
कानपुर के चंदारी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर अनाज लादकर जा रही मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। रेलवे ट्रैक से इंजन उतरने की जानकारी पर रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का कार्य शुरू करवाया।
सूत्रों की मानें तो मालगाड़ी पटरी बदलने का चेंजर खराब था जिसकी वजह से वो रेल ट्रैक को जोड़ नहीं पाया, जिससे इंजन पटरी से उतर गया। इस संबंध में जब मौके पर पहुंचे जांच अधिकारियो से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया और मीडिया के कैमरे को देखते हुए भागने लगे।