×

जुमे की नमाज से पहले यूपी में पूरी तैयारी-132 कंपनी PAC, 10 कंपनी CAPF तैनात

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में कल (16 जून शुक्रवार) को एक बार फिर से पुलिस, प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सरकार और उनका पूरा अमला अलर्ट मोड पर है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 16 Jun 2022 5:55 PM IST (Updated on: 16 Jun 2022 6:54 PM IST)
X

जुमे की नमाज से पहले उत्तर प्रदेश में फोर्स तैनात: Photo - Social Media

Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में कल (16 जून शुक्रवार) को एक बार फिर से पुलिस, प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। शुक्रवार को जुमे की नमाज (jumma prayer) को लेकर सरकार और उनका पूरा अमला अलर्ट मोड पर है। बीते 10 जून को हुई हिंसा (Kanpur Violence) के बाद इस जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

इसके साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं (Muslim religious leaders) से भी संपर्क कर शांति की अपील की जा रही है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (Uttar Pradesh ADG Law and Order Prashant Kumar) ने कहा है कि कल होने वाली जुमे की नमाज को लेकर ऐसी व्यवस्था की गई है कि किसी तरह की समस्या ना आए। प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंध रखने के लिए 132 कंपनी पीएसी और 10 कंपनी सीएपीएफ की तैनात की गई है। इसके साथ स्थानीय पुलिस को भी जगह जगह लगाया गया है।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हुई थी हिंसा

बता दें पिछले शुक्रवार को जिस तरह से प्रयागराज, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, हाथरस, अंबेडकरनगर समेत कई जिलों में हिंसा हुई थी। उसको देखते हुए इस जुमे की नमाज पर खास सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं से सहयोग मांगा गया है। एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि जुमे से पहले पुलिस लगातार धर्मगुरुओं से बातचीत कर उनसे शांति पूर्ण जुमे की नमाज अदा कराने की अपील की है।

एडीजी एलओ प्रशांत कुमार (ADG LO Prashant Kumar) ने कहा है शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर धर्मगुरुओं से संपर्क किया गया है। उनका सहयोग प्राप्त हो रहा है। बरेली में एक विरोध प्रदर्शन होने की बात कही गई थी। लेकिन उन्होंने अब अपने प्रदर्शन की तारीख आगे बढ़ा ली है। इसके साथ ही हमारी सभी धर्मगुरुओं और शांतिपूर्ण लोगों के साथ बैठक हुई है।

पुलिस इस संबंध में लगातार ऐसे लोगों से संपर्क स्थापित कर शांति की अपील की गई है। जिससे कल किसी तरह की समस्या ना हो इस संबंध में सभी धर्मगुरुओं के द्वारा शांति की अपील भी की जा रही है। इसके साथ ही जिन्होंने पहले अशांति फैलाई उनके खिलाफ निष्पक्षता और पूरी पारदर्शिता के साथ कार्रवाई हो रही है।

अबतक 357 की गिरफ्तारी

एडीजी कानून व्यवस्था ने बताया कि 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसक प्रदर्शनों के मामले में प्रदेश में गुरुवार सुबह तक 357 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें प्रयागराज में 97, सहारनपुर में 85, हाथरस में 55, फिरोजाबाद में 20 और अंबेडकरनगर में 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामल में 13 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस और नागरिक प्रशासन आगामी जुमे की नमाज को लेकर भी खासा सतर्क है। मुरादाबाद जिला प्रशासन ने जिले में लागू धारा 144 को तीन जुलाई तक बढ़ा दिया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story