×

सेल्फी लेते 6 दोस्त गंगा बैराज में डूबे, बचाने गए शख्स की भी गई जान

By
Published on: 22 Jun 2016 7:56 PM IST
सेल्फी लेते 6 दोस्त गंगा बैराज में डूबे, बचाने गए शख्स की भी गई जान
X

[nextpage title="next" ]

डूबे छात्रों की फाइल फोटो डूबे छात्रों की फाइल फोटो

कानपुर: गंगा बैराज में सेल्फी लेने के दौरान हुए हादसे में छह दोस्तों की डूबकर मौत हो गई। वहीं इन्हें बचाने के लिए गंगा में कूदा युवक भी डूब गया। पुलिस ने सभी शवों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल लिया है। बुधवार सुबह मूसलाधार बारिश का लुफ्त उठाने के लिए ये सभी गंगा बैराज गए थे।

दोस्त को बचाने में सभी डूबे

बताया जाता है कि बुधवार सुबह जूही क्षेत्र के सचिन गुप्ता, सत्यम, शिवम, रोहित सोनी, संदीप, गोलू, पंकज और अर्जुन गंगा बैराज घुमने गए थे। गंगा किनारे ये सभी सेल्फी ले रहे थे। तभी संदीप का पैर फिसला और वह पानी में गिर गया। दोस्त को डूबता देख एक-एक कर सभी पानी में उतारते गए और डूब गए।

kanpur-1एक अन्य भी डूबा

वहां मौजूद एक युवक वसीम बचाने के लिए गंगा में कूदा। डूबने से उसकी भी मौत हो गई। पंकज और अर्जुन ने फ़ौरन इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। पुलिस एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और शवों को बाहर निकला।

kanpur--3रोहित की मार्च में हुई थी शादी

-इस हादसे में मृतक रोहित की इसी साल 2 मार्च को शादी हुई थी। उसके ससुराल वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

-वहीं इस हादसे में दो सगे भाई सत्यम और शिवम की भी मौत हो गई। हादसे के वक्त सत्यम के माता-पिता शहर से बाहर गए हुए थे। जानकारी मिलते ही वे बदहवास हालत में घर के लिए निकल चुके हैं।

-रोहित के पड़ोस में रहने वाले संदीप इंटर का छात्र था। वह अपने घर का एकलौता बेटा था। संदीप की दो छोटी बहनें हैं। हादसे के बाद से संदीप की मां को होश नहीं आ रहा है।

-संदीप के पड़ोस में रहने वाले गोलू तिवारी अपने घर का सबसे बड़ा बेटा था। इस हादसे से उसका परिवार टूट गया है।

-जूही लाल कॉलोनी का रहने वाला सचिन गुप्ता एमबीए का छात्र था।

आगे की स्लाइड्स में देखिए किस तरह गोताखोरों ने शवों को निकला ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kanpur-1

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kanpur-2

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kanpur-4

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kanpur-5

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kanpur-6

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kanpur-7

[/nextpage]



Next Story