TRENDING TAGS :
भारत, म्यांमार और थाइलैंड फ्रैंडशिप कार रैली, CM अखिलेश ने दिखाई हरी झंडी
लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को भारत, म्यांमार और थाइलैंड फ्रैंडशिप कार रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। इस कार रैली में 3 देशों के 63 प्रतिभागी 5722 किमी तक सफर करेंगे। सीएम अखिलेश मंगलवार को 5 केडी से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करेंगे। यह कार रैली 2 दिसंबर को बैंकॉक में समाप्त होंगी। थाईलैंड बैंकॉक की राजधानी है।
क्या है उद्देश्य
-तीनों देशों को सड़क मार्ग से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
-सीएम अखिलेश के इस फैसले से तीनों देशों के बीच व्यवसाय बढ़ेगा।
-इस रैली में 22 गाड़िया हैं।
-कार रैली लखनऊ से थाइलैंड और फिर म्यांमार जाएगी।
क्या बोले सीएम अखिलेश
-कार रैली से देशों के संबंध प्रगाढ़ होते हैं ।
-इंडिया म्यांमार और थाईलैंड के प्रतिभागियों को बधाई दी है।
-कार रैली से इन तीनों देशों के बीच संबंध अच्छे होंगे।
-इससे बहुत सी चीजों का आदान प्रदान होगा।
-इससे ट्रेड कॉमर्स और टूरिज्म बढ़ेगा।