×

पतंजलि की बेल कैंडी में निकली फफूंदी, कस्टमर ने की शिकायत

Admin
Published on: 22 Feb 2016 4:02 PM IST
पतंजलि की बेल कैंडी में निकली फफूंदी, कस्टमर ने की शिकायत
X

कानपुर: बाबा रामदेव की प्रसिद्ध पतंजलि के बेल कैंडी प्रोडक्ट में फंफूदी निकली है। एक ग्राहक इस कैंडी को वापस करना चाहता है लेकिन कोई उसे वापस करने को तैयार नहीं है। वह कई दिनों से कस्टमर केयर में फोन लगा रहा है लेकिन वहां कोई भी फोन रिसीव नही हो रहा।

ramdev

क्‍या है पूरा मामला

-नौबस्ता के यशोदा नगर के रहने वाले योगेन्द्र सिंह पेट में कब्ज से पीड़ित हैं।

-वह पशुपति नगर अरोग्यम से 18 फरवरी को बेल कैंडी लेकर आए।

-घर पहुंचकर कैंडी को बाहर निकाला तो देखा कि उसमे फफूंदी लगी है।

-वह वापस स्टोर पहुंचे तो दुकानदार ने कैंडी वापस करने से मना कर दिया।

ramdev.jpg2

पतंजलि के वैद्य ने क्‍या कहा

-स्टोर इंचार्ज ने मोबाइल पर पतंजली के किसी वैद्य से योगेंद्र की बात कराई।

-योगेन्‍द्र की माने तो वैद्य ने कहा कि इसे धूप में सुखा लो, फिर खा सकते हो नुकसान नही करेगा।

-आपको शिकायत करनी है तो प्रोडक्ट में कस्टमर केयर नंबर लिखा है उसमें करो।

-ग्राहक ने कई दिनों तक कस्टमर केयर का नंबर मिलाया लेकिन बात नहीं हो पाई।

honey

कितने का है ये प्रोडक्‍ट

-बेल कैंडी प्रोडक्ट के पांच सौ ग्राम के पैक की कीमत 140 रुपए है।

-इसकी मैनूफैक्चरिंग डेट 25 सितम्बर 2015 व एक्सपायरी 24 सितम्बर 2016 है।



Admin

Admin

Next Story