×

Fungus का कहर: संक्रमित बेटे की थम गई सांस, बेसहारा हुआ परिवार

Fungus: जौनपुर के तहसील बदलापुर स्थित बर्रैयां गांव में कोरोना और ब्लैक फंगस के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है।

Kapil Dev Maurya
Reporter Kapil Dev MauryaPublished By Chitra Singh
Published on: 28 May 2021 10:20 PM IST
Fungus का कहर: संक्रमित बेटे की थम गई सांस, बेसहारा हुआ परिवार
X

ब्लैक फंगस (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Fungus, जौनपुर: जनपद के तहसील बदलापुर स्थित थाना सिगरामऊ के बर्रैयां गांव में एक परिवार पर ब्लैक फंगस (Black Fungus) ने कहर बरपा दिया। संक्रमित जवान बेटे की सांस थमते ही विधवा मां, भाई और दो भतीजे बेसहारा हो गए। पीड़ित परिवार के कराह से पूरा इलाका गमगीन हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम वासी 28 वर्षीय विवेक कुमार सिंह करीब महीना भर पहले सर्दी-जुकाम से पीड़ित हो गया था। जिला मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था। युवक की कोरोना जांच भी कराई गई। युवक की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इलाज चल ही रहा था कि युवक में ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए, जिसके बेहतर इलाज के लिए उसे केजीएमसी लखनऊ में भर्ती कराया गया। वहां एक पखवाड़े तक विवेक जिंदगी के लिए संघर्ष करता रहा। युवक इलाज के ही दौरान कोमा में चला गया और बीते गुरुवार की देर शाम उसकी सांस थम गई। यह मनहूस खबर आते ही घर में कोहराम मच गया।

खबर है कि विवेक परिवार में एक मात्र था जो विधवा मां एवं विधवा भाभी सहित दो छोटे भतीजों के जीविकोपार्जन की व्यवस्था और परिवार की जिम्मेदारी निभा रहा था। ग्रामीणजनों ने बताया है कि विवेक सिंह के पिता लाल बहादुर सिंह उर्फ लल्लू सिंह बरैया गांव के पूर्व प्रधान रहे उनकी गोली मार कर हत्या कर दिया गया। बड़े पुत्र बृजेश सिंह लगभग डेढ़ साल पहले सड़क दुर्घटना में काल के गाल में समा गये थे। जिसके कारण परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी विवेक के कन्धे पर थी। उसके निधन से परिवार पर अब बज्रपात हो गया है। सबसे बड़ी समस्या बच्चों के परवरिश की उत्त्पन्न हो गयी है। इस ब्लैक फंगस ने एक परिवार को बेसहारा कर दिया है।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story