×

यूपी के लोगों से बोले गडकरी- विकास चाहिए तो BJP को दें वोट, वरना मत दें

By
Published on: 9 Sept 2016 12:07 AM IST
यूपी के लोगों से बोले गडकरी- विकास चाहिए तो BJP को दें वोट, वरना मत दें
X

गोरखपुर/बलियाः केंद्रीय सड़क परिवहन और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यूपी की जनता को नसीहत दी। उन्होंने गोरखपुर में 2500 करोड़ से बनने वाले पांच सड़कों के शिलान्यास के मौके पर कहा कि यूपी तो अमीर है, लेकिन यहां के लोग खुद की बदहाली के लिए जिम्मेदार हैं। इसकी बड़ी वजह उन्होंने जातिवाद को बताया।

गडकरी ने ये भी कहा कि जिसे विकास के लिए वोट देना हो दे, वरना बीजेपी को वोट न दे। उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी सूरत में जातिवाद की राजनीति न करती रही है और न करेगी।

क्या बोले गडकरी?

नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबी दूर करेगी। इसके लिए उद्योगों को लाना होगा। जब सड़क, बिजली और पानी होगा तो उद्योग आएंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि बदहाली के सबसे बड़े जिम्मेदार आप लोग खुद हैं। यहां के लोग काम और विकास के आधार पर नहीं, जाति के आधार पर वोट देते हैं। यूपी तो धनवान है, लेकिन इसी वजह से लोग गरीब हैं। उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र की सरकार भेदभाव नहीं, विकास की राजनीति करती है। लोगों से गडकरी ने ये भी कहा कि जिसे विकास के आधार पर वोट देना है दे, वरना बीजेपी को वोट न दे।

बलिया में कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं, बलिया में कांग्रेस पर उन्होंने निशाना साधा। गडकरी ने कहा कि देश की बदहाली और किसानों की गंभीर स्थिति के लिए कांग्रेस की सरकारें जिम्मेदार हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मेरे पास द्रौपदी की थाली है। जादूगर हूं और 25 लाख करोड़ का काम कराना है। इसके लिए इच्छाशक्ति की भी कमी न होने की बात गडकरी ने कही। नितिन गडकरी ने ये दावा भी किया कि वह जो भी कहते हैं, उसे डंके की चोट पर पूरा करते हैं।



Next Story