×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lakhimpur Kheri: मृतकों के खाते से पैसा निकालने वाला गैंग, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा कोतवाली पुलिस को मृत व्यक्तियों के खाते से पैसा निकालने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।

Himanshu Srivastava
Published on: 24 Aug 2022 6:16 PM IST
Gang arrested for withdrawing money from accounts of deceased people in Lakhimpur Kheri
X

 लखीमपुर खीरी : मृतक लोगों के खाते से पैसा निकालने वाला गैंग धरा गया

Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा कोतवाली (Dhaurahra Kotwali) पुलिस को मृत व्यक्तियों के खाते से पैसा निकालने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। कोतवाली पुलिस को मृत हुए लोगों के खाते से पैसा निकाले जाने की सूचना बराबर मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में मौजूद समस्त बैंक स्टाफ को निर्देशित किया था। जिसके क्रम में 23.08.22 में आर्यावृत बैंक धौरहरा शाखा में मृत हो चुके हरद्वारी पुत्र बुद्धा के खाते से ₹ 9000/का बिड्राल फार्म लेकर नत्थू पुत्र मूलचंद गौतम निवासी मौल्ही जुगुनूपुर तहसील धौरहरा की हरकतों पर शक करते हुए कैशियर द्वारा पूछताछ करने पर बैंक गार्ड द्वारा धर दबोचा गया।

विभिन्न बैंकों के पासबुक हुए बरामद

मौका पाकर आरोपी का साथी मास्टर माईन्ड सनाउल्ला भाग गया। बैंक स्टाफ द्वारा सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर मास्टर माईन्ड सनाउल्ला पुत्र अय्यूब निवासी उपरोक्त के कब्जे से 08 पासबुक इलाहाबाद बैंक, 04 आर्यावर्त बैंक, 01 बैंक आफ बडौदा, 01 सरयू ग्रामीण, 01 लखनऊ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की पासबुक बरामद कर जेल भेज दिया गया।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story