×

Ganga Dussehra 2022: दो साल बाद उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, गंगा दशहरे पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे गंगा नगरी

Ganga Dussehra 2022: कोरोना वायरस प्रकोप कम होने के बाद दो साल जनपद हापुड़ में कई जनपदों और राज्यों से श्रद्धालु तीर्थ नगरी बृजघाट पहुंचे और गंगा स्नान किया।

Avnish Pal
Newstrack Avnish Pal
Published on: 9 Jun 2022 12:49 PM IST
X

Ganga Dussehra

Ganga Dussehra 2022: सनातनी पवित्र पर्व ऐतिहासिक गंगा दशहरे (Ganga Dussehra) को आज बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। वही जनपद हापुड़ (Hapur) में कई जनपदों और राज्यों से श्रद्धालु तीर्थ नगरी बृजघाट (Brijghat) पहुंच रहे हैं और मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर अपने पूर्वजों की आत्मिक शांति एवं मोक्ष की प्रार्थना कर रहे हैं।

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के चलते हुए पिछले 2 सालों से मेले को स्थगित कर दिया गया था, अब कोरोना वायरस का स्तर नीचे गिरा है, जिसके बाद सभी धार्मिक अनुष्ठानों को मनाने की अनुमति दी गई है। ऐसे में श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान (Ganga Snan) करने के लिए पहुंचे हैं।

क्या है मान्यता?

मान्यता के अनुसार, भागीरथ की कठिन तपस्‍या के बाद ज्येष्ठ शुक्ल दशमी के हस्त नक्षत्र में मां गंगा धरती पर उतरी थीं। इस दिन को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के नाम से पूजा जाता है। इसके जल के स्‍पर्श से भागीरथ के पूर्वज श्राप से मुक्‍त हुए थे। कहा जाता है क‍ि गढ़ गंगा में डुबकी लगाने वाले हरिद्वार से अधिक पुण्‍य के भागीदार बनते हैं। यहीं पर भगवान शिव के गणों को मुक्ति मिली थी। महाभारत के युद्ध के बाद पांडवों का व्‍याकुल मन भी यहीं पर शांत हुआ।

बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

वहीं, मेले की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स एनडीआरएफ की टीम पीएसी बटालियन डॉग स्क्वायड पर बम निरोधक दस्ते को सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया गया है। सीसीटीवी से मेले की निगरानी की जा रही। इसके साथ ही 11 स्थाई पार्किंग भी बनाए गए हैं। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 9 बृजघाट गंगा ब्रिज पर जाम की स्थिति से निपटने के भारी वाहनों का रूट भी डायवर्जन किया गया है।

जनपद हापुड़ मेरठ के शीर्ष अधिकारी हर स्थिति से निपटने के लिए मेले में होने वाली गतिविधियों पर भी अपनी नजर बनाए हुए हैं। वही नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर की तरफ से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वेरीकेटिंग चेंजिंग रूम मोबाइल टॉयलेट व लाइट की व्यवस्था भी बड़े स्तर पर सुनिश्चित की गई।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story