×

Ganga Dussehra 2022: गंगा दशहरे मेले को लेकर DM ने किया गंगा नगरी का निरीक्षण, दिए निर्देश

Ganga Dussehra 2022: तीर्थ नगरी में ज्येष्ठ दशहरा के दौरान होने वाले गंगा स्नान व लगने वाले मेले को लेकर डीएम मेधा रूपम ने अफसरों के साथ निरीक्षण किया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 7 Jun 2022 8:18 PM IST
Hapur News
X

गंगा दशहरे मेले को लेकर डीएम ने किया गंगा नगरी का निरीक्षण।

Ganga Dussehra 2022: तीर्थ नगरी में ज्येष्ठ दशहरा के दौरान होने वाले गंगा स्नान व लगने वाले मेले को लेकर डीएम मेधा रूपम (DM Medha Rupam) ने अफसरों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेले की तैयारियों की नियमित समीक्षा करने के आदेश अफसरों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि स्नान और मेले के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान इस बात का जरूर ख्याल रखा जाए कि स्नान के दौरान जल में प्रदूषण न होने पाए मंगलवार को गंगा नगरी ब्रजघाट पहुंची।

व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए: DM

डीएम मेधा रूपम (DM Medha Rupam) ने कहा कि जिस प्रकार कार्तिक पूर्णिमा मेले में शौचालय तैयार किए जाते हैं, उसी पैटर्न पर शौचालय तैयार किए जाएं। साथ ही महिलाओं को कपडे चेज करने के चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि स्नान और मेले के दौरान बिजली, सुरक्षा, अग्निशमन, गोताखोर, बैरिकेटिंग, जनरेटर आदि की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।


डीएम ने उप जिलाधिकारी को दिए निर्देश

डीएम ने उप जिलाधिकारी अरविंद द्विवेदी (Deputy District Magistrate Arvind Dwivedi) को निर्देश दिए कि मेले से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के कार्य एवं दायित्व निर्धारित करते हुए नियमानुसार आदेश निर्गत करें तथा मेला स्थल का भ्रमण कर समय-समय व्यवस्थाएं पूर्ण कराएं। डीएम ने कहा कि महिलाओं के लिए यथा संभव उपयुक्त स्थान पर अस्थायी चेंज रूम तैयार कराने की व्यवस्था भी कराएं। चेंज रूम के आस पास समुचित संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती भी अवश्य कराई जाए। मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।





Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story