×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ganga Expressway Breaking: गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण को पर्यावरण की क्लीनचिट, अब जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

Ganga Expressway Breaking: उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन अथॉरिटी, उ0प्र0 के सदस्य सचिव द्वारा पर्यावरणीय मंजूरी (EC) जारी कर दी गयी है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 20 Nov 2021 7:57 PM IST
Ganga Expressway: Clean chit for the construction of Ganga Expressway, now construction work will start soon
X

 लखनऊ: गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण को पर्यावरण की क्लीनचिट

Ganga Expressway Breaking: राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन अथॉरिटी, उ0प्र0 के सदस्य सचिव द्वारा गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga expressway) को पर्यावरणीय मंजूरी (EC) जारी कर दी गयी है। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार (Ministry of Environment and Forests Government of India) की अधिसूचना-2006 (Notification-2006) के अंतर्गत यूपीडा (UPIDA) द्वारा गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए पर्यावरणीय मंजूरी ली गयी है। इस एक्सप्रेसवे की कुल अनुमानित लागत रू. 36230 करोड़ है। पी.पी.पी. (टॉल) मोड पर डी.बी.एफ.ओ.टी पद्वति पर निविदायें आमंत्रित की गई हैं। अब तक लगभग 94 प्रतिशत भूमि क्रय/अधिग्रहित की जा चुकी है।

Ganga Expressway: यूपीडा ने ली मंजूरी

उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga expressway) के निर्माण के लिए 20 नवम्बर को राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन अथॉरिटी, उ0प्र0 के सदस्य सचिव द्वारा पर्यावरणीय मंजूरी (EC) जारी कर दी गयी है। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना-2006 के अंतर्गत शेड्यूल में आच्छादित प्रोजेक्ट्स के निर्माण से पूर्व पर्यावरणीय मंजूरी प्राप्त करना आवश्यक होता है। इसी अधिसूचना के तहत यूपीडा द्वारा गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए पर्यावरणीय मंजूरी ली गई है। गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए टेण्डर की प्रक्रिया पहले से ही गतिमान है, टेण्डर की प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र ही एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Ganga Expressway Cost: परियोजना की लागत

इस एक्सप्रेस-वे परियोजना की कुल अनुमानित लागत रू. 36230 करोड़ है। इस परियोजना के विकास हेतु पी.पी.पी. (टॉल) मोड पर डिजाइन, बिल्ड, फाइनेन्स, आपरेट एवं ट्रान्सफर (डी.बी.एफ.ओ.टी) पद्वति पर निविदायें आमंत्रित की गई हैं।



गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway How Much Long) की लंबाई

यह एक्सप्रेस-वे 594 किमी लम्बा और पूर्णतः प्रवेश नियंत्रित होगा।

गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga expressway starting & end) कहां से कहां तक

मेरठ-बुलन्दशहर मार्ग (NH-334) पर जनपद मेरठ के बिजौली ग्राम के समीप से प्रारम्भ होकर प्रयागराज बाइपास (NH-19) पर जनपद प्रयागराज के जुडापुर दाँदू ग्राम के समीप समाप्त होगा।

गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga expressway connected districts) इन जिलों से गुजरेगा

यह एक्सप्रेस-वे 12 जनपदों- मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, सम्भल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ एवं प्रयागराज से होकर गुजरेगा। यह एक्सप्रेस-वे 06 लेन चौड़ा (08 लेन विस्तारणीय) होगा। इस एक्सप्रेस-वे परियोजना हेतु भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रगति में है, अब तक लगभग 94 प्रतिशत भूमि क्रय/अधिग्रहित की जा चुकी है।

गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga expressway) इनको करेगा कनेक्ट

इस एक्सप्रेस-वे परियोजना के अंतर्गत लगभग 140 नदी/धारा/नहर/नाला, शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 07 आरओबी, 17 इंटरचेंज, 14, मेजर ब्रिज, 126 माइनर ब्रिज, 28 फ्लाई ओवरी, 50 वीयूपी, 171 एलवीयूपी, 160 एसवीयूपी और 946 पुलियों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।

गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga expressway employment) से इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

इस एक्सप्रेस-वे परियोजना के निर्माण से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। एैसा अनुमान है कि इस एक्सप्रेस-वे परियोजना के निर्माण के दौरान लगभग 12000 व्यक्तियों को अस्थायी रूप से नियोजित किया जाएगा जबकि टोल प्लाजा के निर्माण से लगभग 100 व्यक्तियों को स्थायी आधार पर नियोजित किया जाएगा।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story