×

गंगा में नहीं गिरना चाहिए नालों का गंदा पानी, 15 दिसम्बर तक समय

sudhanshu
Published on: 5 Oct 2018 9:29 PM IST
गंगा में नहीं गिरना चाहिए नालों का गंदा पानी, 15 दिसम्बर तक समय
X

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को चेताते हुए कहा है कि गंगा जी में 15 दिसम्बर तक नालों का गंदा पानी नहीं गिरना चाहिए। एसटीपी को समय से पूरा किया जाए। ताकि नदियों में सीवर का प्रदूषण नहीं पहुंचे। शास्त्री भवन में प्रयाग कुम्भ-2019 के दौरान गंगा में गिरने वाले नालों की रोकथाम और सहायक नदियों की स्वच्छता से सम्बन्धित कार्ययोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने साफ कहा कि गंगा की स्वच्छता और निर्मलता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

सीएम ने कहा कि महत्वपूर्ण स्नान दिवसों जैसे मकर संक्रांति, पौष पूर्णिमा, मौनी अमावस्या, बसन्त पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि पर्वाें पर गंगा में पर्याप्त निर्मल जल की व्यवस्था की जाए। प्रमुख सचिव, सिंचाई ने बैठक में बताया कि इन महत्वपूर्ण पर्वाें पर टिहरी, भीमगौड़ा, नरोरा व कानपुर बैराज से डाउनस्ट्रीम में पानी छोड़ने की व्यवस्था की गयी है।

सीएम ने कहा कि गंगा किनारे बसे 1627 ग्रामों में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाए, जिससे यह गांव ओडीएफ प्लस की ओर बढ सके। गंगा जी में सीधे गिरने वाले नाले, जो टैप नहीं किये जाते हैं, के रेमिडिएशन का काम जल्दी पूरा किया जाए। अब तक 99 नाले टैप किये जा चुके हैं, जबकि 127 नाले शोधन के लिए बचे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीईटीपी में वैकल्पिक ऊर्जा का उपयोग करने और जल के प्रदूषण को कम करने के लिए आई0आई0टी0 कानपुर एवं आई0आई0टी0 बी0एच0यू0 के सहयोग से काम किया जाए।



sudhanshu

sudhanshu

Next Story