×

पुलिस की लापरवाही के कारण गैंगरेप पीड़िता ने किया आत्मदाह, इलाज के दौरान हुई मौत

Manali Rastogi
Published on: 31 Aug 2018 11:38 AM IST
पुलिस की लापरवाही के कारण गैंगरेप पीड़िता ने किया आत्मदाह, इलाज के दौरान हुई मौत
X

शाहजहांपुर: गैंगरेप पीड़िता द्वारा आत्मदाह के मामले में पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद जब मामला मीडिया में आया तब जाकर पुलिस नींद से जागी और आननफानन मे एसपी एस चिनप्पा जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने मृतका के पति से बातचीत की और कार्रवाई का पूरा आश्वासन दिया।

जिंदा रहने पर कर रही थी इंसाफ की मांग

योगी पुलिस के लिए कितनी शर्मनाक बात है कि जब महिला जिंदा थी और अपने उपर हुए जुल्म की कहानी खुद थाने मे बयां कर रही थी तब पुलिस उसे धुतकार रही थी। दबाव बनाकर समझौता करा रही थी और आज जब उस महिला ने आत्मदाह कर लिया तो पुलिस एसपी एस चिनप्पा से लेकर एसपी ग्रामिण और सीओ तक कार्यवाही के लिए भाग रहे हैं। ऐसी है उत्तर प्रदेश में योगी राज में पुलिस।

थाना परौर क्षेत्र की है घटना

घटना थाना परौर क्षेत्र की है। यहां एक महिला के साथ 6 महिने तक गैंग रेप होता है। महिला थाने जाकर कार्यवाही की मांग करती है तो पुलिस दबंगो से मिलकर कार्यवाही के बदले उल्टा पीङिता पर दबाव बनाकर समझौता करा देती है उसके बाद फिर गैंगरेप होता है और पुलिस कार्यवाही नही करती है। इस पूरी घटना मे पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

मृतका के पति से की पूछताछ

इतना ही नहीं जब महिला की मौत हो जाती है उसके बाद एसपी भी जिला अस्पताल पहुंचते हैं और एसपी ग्रामिण भी। एसपी मृतका के पति से पूछताछ करते है और उसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश करते हैँ। कुछ पलों मे आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हो जाता है।

पुलिस की बड़ी लापरवाही

पुलिस आरोपियों की तलाश भी शुरू कर देती है लेकिन थाने की पुलिस की इतनी बड़ी लापरवाही और एसपी एक चिनप्पा कहते है कि पुलिस की लापरवाही की भी जांच की जाएगी। इधर पुलिस की लापरवाही से एक महिला आत्मदाह कर लेती है और एसपी महज जांच की बात करते है। जबकि थाने की पुलिस पर कङी कार्यवाही करनी चाहिए थी।

एसपी एस चिनप्पा के मुताबिक मृतका के पति की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की लापरवाही की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story