×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना से दिवंगत 257 लोगों की याद में बनेगी स्मृति वाटिका, ये रहा प्लान

जिलें में एक नई पहल के तहत जिलाधिकारी ने कोविड संक्रमण के कारण मृतक हुए 257 लोगों की स्मृति में स्मृति वाटिका बनाए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने डीएफओ को स्मृति वाटिका के लिए भूमि का चिन्हांकन के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही वृक्षारोपण महाअभियान के क्रम में रविवार 04 जुलाई को जिले में 42 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे।

Tej Pratap Singh
Report Tej Pratap SinghPublished By Deepak Raj
Published on: 3 July 2021 11:06 PM IST
original photo
X

original photo

गोंडा न्यूज। जिले में एक नई पहल के तहत जिलाधिकारी ने कोविड संक्रमण के कारण मृतक हुए 257 लोगों की स्मृति में स्मृति वाटिका बनाए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने डीएफओ को स्मृति वाटिका के लिए भूमि का चिन्हांकन के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही वृक्षारोपण महाअभियान के क्रम में रविवार 04 जुलाई को जिले में 42 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। जिले के नोडल अधिकारी, प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा द्वारा तहसील कर्नलगंज के सकरौरा घाट में पौध रोपण किया जाएगा।



जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने सभागार में वन विभाग और अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोविड संक्रमण के कारण मृतक हुए 257 लोगों की स्मृति में स्मृति वाटिका बनाए जाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने डीएफओ को स्मृति वाटिका के लिए भूमि का चिन्हांकन के लिए निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों की स्मृति में पौधरोपण कर स्मृति वाटिका का सृजन किया जाएगा, जिससे कोरोना काल में मृतक हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण भी हो सकेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले मे इस वर्ष 49 लाख 47 हजार 995 पौधे रोपित किए जाएगे जिसमें 04 जुलाई को 42 लाख पौधे रोपित होगें।

उन्होंने बताया कि 04 जुलाई को वन विभाग द्वारा 14 लाख 58 हजार 300, पर्यावरण विभाग द्वारा 01 लाख 62 हजार, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 14 लाख 90 हजार 200, राजस्व विभाग द्वारा 01 लाख 71 हजार 400, पंचायतीराज विभाग द्वारा 01 लाख 71 हजार 400, आवास विकास द्वारा 6500, नगर विकास विभाग द्वारा 21 हजार 800, लोक निर्माण विभाग द्वारा 9900, जल शक्ति द्वारा 9900, रेशम विभाग द्वारा 20 हजार 200, कृषि विभाग द्वारा 03 लाख 20 हजार 600, पशुपालन विभाग द्वारा 5600, सहकारिता विभाग द्वारा 9800, उद्योग विभाग द्वारा 7700, ऊर्जा विभाग द्वारा 4400, माध्यमिक विभाग द्वारा 3400, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 3400, प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा 5500, श्रम विभाग द्वारा 3000, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8900, परिवहन विभाग द्वारा 3000, रेलवे द्वारा 18000, उद्यान विभाग द्वारा 01 लाख 87 हजार 900 तथा गृह विभाग द्वारा 6500 पौधे रोपित किए जाएंगे। इस अवसर पर सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडीएम राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, सीएमओ डा. आरएस केसरी, डीएफओ आरके त्रिपाठी, एसडीएम शत्रुघ्न पाठक, डिप्टी सीएमओ डा. मनोज कुमार सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।



\
Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story