×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow University के सात छात्रों का IIT-JAM में चयन, भू-विज्ञान की साक्षी विश्वकर्मा ने हासिल की 86वीं रैंक

GATE 2022 Exam : लखनऊ विश्वविद्यालय से जिन सात छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की है। उनके नाम देखें यहां।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Ragini Sinha
Published on: 20 March 2022 2:16 PM IST
Lucknow University
X

Lucknow University के सात छात्रों का IIT-JAM में हुआ चयन

GATE 2022 Exam: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के छात्रों ने एक बार फ़िर लखनऊ का नाम ऊंचा किया है। जहां शनिवार को गेट-2022 (GATE-2022) की परीक्षा में 40 से अधिक स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे। वहीं, रविवार को जारी हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा आई.आई.टी. जैम (JAM- Joint Admission Test for Master's) में भी लखनऊ विश्वविद्यलय के सात छात्रों का चयन हुआ है।

इन सात छात्रों का हुआ चयन

इस साल लखनऊ विश्वविद्यालय से जिन सात छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की है। उनमें भू-विज्ञान में साक्षी विश्वकर्मा (AIR-86) और विमलेश अवस्थी (AIR-89), भौतिकी में दिविज गुप्ता और अखिल कुमार अवस्थी, गणित में शौर्य मिश्रा, गणितीय सांख्यिकी में आदित्य पांडे (AIR-89) और रोहित कुमार शामिल हैं।


• साक्षी विश्वकर्मा (AIR-86)

• विमलेश अवस्थी (AIR-89)

• आदित्य पांडे (AIR-89)

• रोहित कुमार

• दिविज गुप्ता

• अखिल कुमार

• शौर्य मिश्रा

पीजी कोर्सेज के लिए आयोजित होती है परीक्षा

आई.आई.टी. जैम एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो आईआईटी (IITs) में एमएससी (MSc) और अन्य पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए और आईआईएस (IISc), बैंगलोर में इंटीग्रेटेड पीएचडी व अन्य सरकारी वित्त पोषित संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। आई.आई.टी. जैम परीक्षा हर वर्ष फरवरी के महीने में आयोजित की जाती है और आई.आई.टी. जैम स्कोर के आधार पर छात्र विभिन्न प्रतिष्ठित पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।


गेट-2022 परीक्षा में भी किया शानदार प्रदर्शन

विश्वविद्यालय के समाज शास्त्र विभाग के अमित कुमार ने गेट-2022 (GATE- 2022) परीक्षा में AIR-03 और सांख्यिकी विभाग के छात्र ओम शुक्ला ने AIR 56 प्राप्त किया है।


इसी के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान, मनोविज्ञान, अभियांत्रिकी संकाय, वनस्पति विज्ञान और गणित सहित अन्य विभागों के लगभग 40 अन्य छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में रैंक प्राप्त की है। इसमें भौतिक विज्ञान विभाग के पाँच छात्र सम्मिलित हैं।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story