TRENDING TAGS :
GATE में IET के स्टूडेंट्स का दबदबा, इंस्टीट्यूट के मोंटी अग्रवाल को मिली आल इंडिया रैंक 4
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग(GATE )में राजधानी के होनहारों का दबदबा कायम है। रविवार को गेट परीक्षा के परिणाम आते ही सिटी के IIT कैंपस में स्टूडेंट्स के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे
लखनऊ: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग(GATE )में राजधानी के होनहारों का दबदबा कायम है। रविवार को गेट परीक्षा के परिणाम आते ही सिटी के IIT कैंपस में स्टूडेंट्स के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ से देश का आल इंडिया रैंक 4 टॉपर रहा। आई ई टी के बीटेक इन इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन के फाइनल ईयर के स्टूडेंट मोंटी अग्रवाल को पूरे देश में इस स्ट्रीम में चौथी रैंक हासिल हुई।
- सिविल इंजीनियरिंग के आशीष चौधरी को 19, कंप्यूटर साइंस के अभि भारद्वाज को 20, केमिकल इंजीनियरिंग के शिवम् तिवारी को43 वी रैंक हासिल हुई।
-रिज़ल्ट के बाद जितनी खुशी बच्चों को हुई उससे कही ज़्यादा खुश वहां के डाइरेक्टर ए.एस विद्यार्थी हैं।
ये भी पढ़ें ... NIFT 30 मार्च को रिजल्ट करेगा घोषित, जानिए किसके आधार पर होगा सेलक्शन
आगे देखें फोटोज ..
DIRECTOR: A.S VIDYARTHI
ASHISH-JAISWAL
ASHISH VIPIN
SAURABH ABHI
SHIVAM AMIT