×

BSP के गयाचरण दिनकर बने नेता प्रतिपक्ष, स्पीकर ने दी मंजूरी

Newstrack
Published on: 27 Jun 2016 9:22 AM GMT
BSP के गयाचरण दिनकर बने नेता प्रतिपक्ष, स्पीकर ने दी मंजूरी
X

लखनऊ: गयाचरण दिनकर अब यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे। विधानसभा स्‍पीकर ने इस पर स्‍वीकृति दे दी है। स्वामी प्रसाद मौर्या के बसपा से इस्तीफा देने के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद रिक्त हो गया था। बसपा प्रमुख मायावती की अध्यक्षता में पार्टी विधायकों की शनिवार को हुई बैठक में गयाचरण दिनकर को नेता चुना गया। बसपा विधायकों ने शनिवार की शाम ही विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद के सामने उपस्थित होकर दिनकर के नेता चुने जाने की जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ें...UP के संसदीय इतिहास में पहली बार नेता प्रतिपक्ष के लिए MLAs की परेड

माता प्रसाद ने सोमवार को अपना फैसला देने को कहा था।

विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार को गयाचरण को विपक्ष का नेता बनाए जाने की जानकारी दी ।

बसपा ने इससे पहले इंद्रजीत सरोज को विधायक दल का नेता बनाने का विचार किया था लेकिन पार्टी ये पद किसी अति पिछड़े को देना चाहती थी क्योंकि स्वामी प्रसाद मौर्य भी इसी जाति से आते थे।

चूकि इंद्रजीत सरोज दलित हैं इसलिए विधायक दल के नेता के तौर पर गंगा चरण दिनकर का नाम सामने आया।

Newstrack

Newstrack

Next Story