TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ghaziabad Court Violence: लाठीचार्ज के विरोध में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील हड़ताल पर हैं

Ghaziabad Court Violence: 29 अक्टूबर को हुए लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी वकीलों ने कथित तौर पर गाजियाबाद अदालत परिसर के अंदर पुलिस बूथ को आग लगा दी थी।

Network
Newstrack Network
Published on: 4 Nov 2024 8:49 AM IST (Updated on: 4 Nov 2024 8:50 AM IST)
Ghaziabad Court Violence: लाठीचार्ज के विरोध में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील हड़ताल पर हैं
X

Ghaziabad Court Violence: दिल्ली और पड़ोसी उत्तर प्रदेश की जिला अदालतों में नियमित कामकाज सोमवार को निलंबित रहेगा क्योंकि वकीलों ने पिछले मंगलवार की एक घटना पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। गाजियाबाद अदालत परिसर में हुई इस घटना में एक मौजूदा न्यायाधीश और वकीलों के बीच विवाद के कारण लाठीचार्ज हुआ था जिसमें कई लोग घायल हुए थे। 29 अक्टूबर को हुए लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी वकीलों ने कथित तौर पर गाजियाबाद अदालत परिसर के अंदर पुलिस बूथ को आग लगा दी थी।

बार काउंसिल ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति भी गठित की है, जिसके सोमवार को गाजियाबाद कोर्ट पहुंचने की उम्मीद है। जांच समिति के सदस्य अटल ने कहा, हम इस मुद्दे पर जिला न्यायाधीश, जिला पुलिस अधिकारियों, बार नेताओं और घायल व्यक्तियों से बात करेंगे। दिल्ली की सभी जिला अदालतों की समन्वय समिति ने भी रविवार को काम निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया।

क्रूर हमले की कड़ी निंदा

वकीलों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि जिला न्यायाधीश के निर्देश पर गाजियाबाद में एक निर्दोष वकील पर पुलिस द्वारा किए गए क्रूर हमले की कड़ी निंदा करते हुए वकील 4 नवंबर, 2024 को काम से विरत रहेंगे। समन्वय समिति द्वारा रविवार को प्रसारित प्रस्ताव में कहा गया कि बार पर हमले को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हम न्याय और जवाबदेही की मांग के लिए एकजुट हैं।

हड़ताल की अपील में कहा गया है कि हम सभी वकीलों से प्रभावित वकील के साथ एकजुटता दिखाने और जिला न्यायाधीश के निर्देश पर पुलिस की बर्बरता के खिलाफ विरोध करने के लिए काम से दूर रहने का आग्रह करते हैं।

सूत्रों का कहना है घटना की एसआईटी जांच की मांग को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका भी दायर की गई है। याचिका में अदालत कक्ष और विवाद में शामिल न्यायाधीश के कक्ष के सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित करने की मांग की गई है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story