TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut Route Traffic Divert: मेरठ रोड पर आज से तीन दिन के लिए बस और इन वाहनों की नो एंट्री, घर से निकलने से देखें ट्रैफिक प्लान

Meerut Route Traffic Divert : एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि मुरादनगर गंगनहर में जिले के अलावा नोएडा, दिल्ली, हापुड़ और मेरठ से श्रद्धालु गणेश चतुर्थी के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए आना शुरू करते हैं।

Jugul Kishor
Published on: 26 Sept 2023 8:40 AM IST (Updated on: 26 Sept 2023 8:45 AM IST)
Meerut Route Traffic Divert
X

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Meerut Route Traffic Divert: गाजियाबाद के मुरादनगर गंगनहर में भगवान गणेश की मूर्तियों का प्रत्येक साल विसर्जन किया जाता है, उस क्रम में इस साल भी मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान काफी संख्या में श्रंद्धालुओं के आने की संभावना है। इसे देखते हुए यूपी ट्रैफिक पुलिस ने मेरठ मार्ग पर बसें और सभी तरह के मालवाही वाहनों पर तीन दिनों तक प्रतिबंध लगा दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए डायवर्जन जारी कर दिया है, जो आज मंगलवार (26 सितंबर की रात से शुरू होकगर 29 सितंबर तक जारी रहेगा।

एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि मुरादनगर गंगनहर में जिले के अलावा नोएडा, दिल्ली, हापुड़ और मेरठ से श्रद्धालु गणेश चतुर्थी के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए आना शुरू करते हैं। मूर्ति विसर्जन के लिए श्रद्धालु ट्रक, ट्रैक्टर ट्रॉली समेत अन्य वाहनों से डीजे और बैंड बाजे के साथ आते हैं। मालवाहक वाहनों और बसों से जाम की स्थिति हो जाती है। श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से बचाने के लिए तीन दिन के लिए हल्के, मध्यम और भारी मालवाहन वाहनों के अलावा बसों का आवागमन मेरठ रोड पर प्रतिबंधित किया गया है। मालवाहन वाहनों और बसों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा।

जाम से बचने के लिए इन रास्तों से जाएं

- मेरठ की तरफ से आने वाले मालवाहक वाहन और बस मोदीनगर, मुरादनगर गंगनहर की ओर नहीं आ सकेंगे। ये वाहन मेरठ स्थित मोहीउद्दीनपुर से हापुड़ होकर एनएच-9 के रास्ते अपने गंतव्यों को जाएंगे।

- जानी बॉर्डर मेरठ की तरफ से गंगनहर रोड होकर मुरादनगर गंगनहर की तरफ आने वाले सभी मालवाहक वाहन और बस जानी बॉर्डर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य को जाएंगे।

- एएलटी चौराहा पुल से मालवाहक वाहन और बस मुरादनगर की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन एएलटी चौराहे से हापुड़ चुंगी, आत्माराम स्टील से एनएच-9 होते हुए अपने गंतव्यों को जा सकेंगे।

- दुहाई पेरिफेरल से मुरादनगर की ओर जाने वाले मालवाहक वाहन और बस ईस्टर्न पेरिफेरल का प्रयोग कर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से अपने गंतव्यों को जा सकेंगे।

- हापुड़ से भोजपुर की तरफ जाने वाले मालवाहक वाहन और बस मोदीनगर की तरफ नहीं जा सकेंगे। यह वाहन भोजपुर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

- यदि कोई भी मालवाहक वाहन या बस गाजियाबाद से मुरादनगर की ओर आ जाता है तो उसे मुरादनगर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्टरी से वापस लौटा दिया जाएगा।

- सीमापुरी अप्सरा बॉर्डर से सभी प्रकार के मालवाहक वाहन और बस मोहननगर, गाजियाबाद की तरफ नहीं आ सकेंगे। यह वाहन सीमापुरी चैक पोस्ट दिल्ली से होकर चौधरी चरण सिंह मार्ग, गाजीपुर मुर्गा मंडी, यूपी गेट होते हुए एनएच-9 से जाएंगे।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story