×

कोरोनाकाल में गुरुद्वारे के सेवादार बने मददगार, इस तरह रख रहे लोगों का ख्याल

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में मरीज़ और उनके तीमारदारों को मुफ्त नारियल पानी पिला रहे हैं।

Bobby Goswami
Reporter Bobby GoswamiPublished By Roshni Khan
Published on: 30 April 2021 11:17 AM IST
ghaziabad Gurudwara sevadar help corona patient and their family
X

गाजियाबाद गुरुद्वारा सेवादार (फोटो- सोशल मीडिया)

गाज़ियाबाद: कोरोना काल में एक तरफ जहां अधिकतर जगहों से नेगेटिव खबरें आ रही हैं, वहीं कुछ सकारात्मक सोच रखने वाले मददगार लोगों के बारे में भी पता चल रहा है। ऐसे ही कुछ लोग गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में मरीज़ और उनके तीमारदारों को मुफ्त नारियल पानी पिला रहे हैं। आजकल इम्यूनिटी बढ़ाने वाले नारियल पानी की कीमत करीब 60 रुपये तक पहुंच गई है। लेकिन इंदिरापुरम गुरुद्वारे से जुड़े हुए सेवादार उन लोगों को मुफ्त नारियल पानी और ORS दे रहे हैं, जो गुरुद्वारे में लगे मुफ्त ऑक्सीजन लंगर से ऑक्सीजन ले रहे हैं। मरीजों के तीमारदारों को भी नारियल पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सेवा से मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी राहत मिली है। लोगों को धूप में ना खड़ा होना पड़े,इसके लिए बकायदा टेंट भी लगा दिया गया है।

इम्यूनिटी बढ़ाने वाली खाने पीने की चीजें महंगी

इन दिनों देखा गया है, कि नारियल पानी हो या फिर दूसरे इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाने पीने के फल आदि हों, वह सभी काफी महंगे हो गए हैं। जिसके चलते लोगों को कोरोना काल में ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है। मगर ऐसे में मसीहा बनकर आए कुछ लोग मददगार साबित हो रहे हैं। इससे जाहिर होता है की गरीबों और जरूरतमंदों को दोहरी मदद मिल पा रही है।

दूर-दूर से आ रहे लोग

ऑक्सीजन की फ्री सेवा शुरू होने के बाद से लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। पूरे रास्ते में लोग बाहर से कुछ भी खरीद कर खाना पीना पसंद नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उनके इम्यूनिटी लेवल पर असर पड़ सकता था। यही वजह है कि नारियल पानी मुफ्त मिलने या फिर ओआरएस घोल मुफ्त में मिलने से मुश्किल का समाधान हो रहा है। साथ ही यह सभी सामान काफी हाइजीनिक तरीके से लोगों को दिया जा रहा है। नारियल पानी थकावट में भी काफी असरदार साबित होता है और ओआरएस घोल से शरीर में नई ऊर्जा आ जाती है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story