TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कालाबाजारी का खेल: पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी, 101 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद

कोतवाली पुलिस ने बताया गया है कि हिंडन विहार 30 फुटा रोड में करीब 77 ऑक्सीजन खाली सिलेंडर बरामद किए गए।

Bobby Goswami
Reporter Bobby GoswamiPublished By Chitra Singh
Published on: 24 April 2021 10:41 PM IST (Updated on: 25 April 2021 1:49 PM IST)
कालाबाजारी का खेल: पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी, 101 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद
X

ऑक्सीजन की कालाबाजारी (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

गाजियाबाद: ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen cylinder) की कालाबाजारी का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं, जिनसे 101 ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen cylinder) बरामद हुए हैं। कोतवाली घंटाघर,नंदग्राम थाना पुलिस,और एसएसपी की स्पेशल टीम ने मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। मामले में पकड़े गए दो आरोपी शहर कोतवाली इलाके के बताए जा रहे हैं।

दरअसल, आपदा में ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen cylinder) की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए,दोनों आरोपी कालाबाजारी का कार्य कर रहे थे।पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए हिंडन विहार इलाके में छापेमारी की गई। इसके अलावा कैला भट्टा इलाके में भी छापेमारी की गई,जहां से टोटल 101 सिलेंडर बरामद हुए।एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि आगे की जांच पड़ताल जारी है।

प्रेस नोट में दी गई जानकारी

कोतवाली पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया है कि हिंडन विहार 30 फुटा रोड में करीब 77 ऑक्सीजन खाली सिलेंडर,और केला भट्टा इलाके में 25 ऑक्सीजन खाली सिलेंडर दबिश देकर बरामद किए गए।कोरोना काल में हुई ऑक्सीजन की किल्लत के चलते अकील सैफी और जावेद मलिक नाम के दो आरोपी कालाबाजारी का काम कर रहे थे।सिलेंडर को जमा करके रखा गया था।जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से लोगों को उसका महंगा रेट भी बताया जा रहा था।अभियुक्तों पर अन्य धाराओं समेत महामारी अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

अभियुक्त (डिजाइन फोटो)

लोगों को नहीं मिल पा रहा ऑक्सीजन सिलेंडर

इन दिनों लगातार देखा जा रहा है कि लोग जगह-जगह ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मारे मारे फिर रहे हैं। लेकिन कालाबाजारी करने वाले आपदा में अवसर तलाश रहे हैं। स्थानीय पुलिस के लिए ऐसे काला बाजार खोरो को पकड़ना बड़ी चुनौती है।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story