×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ghaziabad student death: बेटे के मौत के गम में रो रही मां को महिला एसडीएम ने धमकाया, Video वायरल

Ghaziabad student death: मोदीनगर की एसडीएम शुभांगी शुक्ला द्वारा मृतक छात्र अनुराग भारद्वाज की मां को धमकाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Krishna Chaudhary
Report Krishna ChaudharyPublished By Shreya
Published on: 22 April 2022 6:45 PM IST (Updated on: 22 April 2022 7:01 PM IST)
Modinagar Child Death: बेटे के मौत के गम में रो रही मां को एसडीएम ने धमकाया, वीडियो वायरल
X

मां को धमकाती एसडीएम (फोटो- ट्विटर)

Ghaziabad student death: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad) में बुधवार को सड़क हादसे (Road Accident) में 10 वर्षीय छात्र अनुराग भारद्वाज (Anurag Bhardwaj) की मौत को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। मृतक बच्चे का परिवार पुलिस पर आरोपी को बचाने का इल्जाम लगा रहा है। परिजनों ने इसे लेकर गुरूवार को गाजियाबाद-मेरठ हाईवे (Ghaziabad-Meerut Highway) पर जाम लगा दिया था।

इस दौरान मोदीनगर की एसडीएम शुभांगी शुक्ला (SDM Shubhangi Shukla) से उनकी कड़ो नोंकझोंक हुई। इस घटनाक्रम का एक वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एसडीएम शुक्ला मृतक बच्चे के मां-बाप को बुरी तरह से धमकाते नजर आ रही हैं।

मां को धमकाती एसडीएम

सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धरने पर बैठी मृतक बच्चे की मां नेहा भारद्वाज से एसडीएम शुभांगी शुक्ला चुप रहने के लिए कह रही हैं। एसडीएम शुक्ला चिल्लाते हुए कहती हैं तुम क्यों नहीं समझती? मैं तुम्हें चुप रहने के लिए कह रही हूं.' इस पर नेहा भारद्वाज रोते हुए जवाब देती हैं, 'क्या यह तुम्हारा बेटा था?' इसके बाद शुभांगी शुक्ला फिर से चिल्लाती हैं और कहती हैं कि कितनी बार मुझे कोशिश करनी चाहिए और आपको कितनी बार समझाना चाहिए। इस पर नेहा कहती हैं, 'मैं काफी समझ चुकी हूं और वह अब चुप हैं।'

दरअसल मृतक बच्चे की मां और एसडीएम शुक्ला के बीच इस बात को लेकर नोंकझोंक हो रही थी कि स्कूल बस चालक और कंडक्टर के अलावा प्रिंसिपल को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। इस पर एसडीएम शुभांगी शुक्ला बिगड़ गईं। उन्होंने गुस्से भरे लहजे में उंगली उठाकर तेज आवाज में महिला से कहा, 'चुप रहिए बस, हो गया। इतनी देर से समझा रही हूं। एसडीएम ने ये वाक्य एक दो बार नहीं बल्कि तीन बार दोहराया।

छात्र अनुराग भारद्वाज (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

कैसे हुई बच्चे की मौत

मोदीनगर की सूरत सिटी कॉलोनी (Surat City Colony) निवासी नितिन भारद्वाज के 10 वर्षीय बेटे अनुराग भारद्वाज की बुधवार को स्कूल बस में मौत हो गई थी। वह दयावती मोदी पब्लिक स्कूल कक्षा चार का छात्र था। वह बस की खिड़की से मुंह बाहर निकालकर उलटी कर रहा था। इस दौरान उसका सिर कॉलोनी के बाहर लगे लोहे के गेट से टकरा गया।

मामला सामने आने के बाद सीएम योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी इसपर संज्ञान लिया है। उन्होंमे मृतक बच्चे के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए स्थानीय प्रशासन से हादसे की रिपोर्ट मांगी है। सीएम योगी (CM Yogi News) ने परिवार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story