×

Ghaziabad Video: रामलीला मैदान में डांस झूला टूटने से बड़ा हादसा, तीन बच्चों समेत 4 घायल

Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद जनपद कोतवाली थाना क्षेत्र के घंटाघर में रामलीला मैदान में एक भयंकर हादसा हो गया।

Jugul Kishor
Published on: 1 Oct 2022 6:44 PM IST
X

रामलीला मैदान में डांस झूला टूटने से बड़ा हादसा

Ghaziabad Video: यूपी के गाजियाबाद जनपद कोतवाली थाना क्षेत्र के घंटाघर में रामलीला मैदान में एक भयंकर हादसा हो गया। रामलीला मैदान में लगा एक ब्रेक डांस नामक झूले का कप टूट गया, जिसमें 3 बच्चों समेत 4 लोग घायल हो गये। हादसे का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें साफ देखा जा सकता है, चलता हुआ झूला अचानक टूट गया। जिसमे 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों को आनन-फानन में एमएमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर सभी घायलों का इलाज किया गया। हालांकि राहत की खबर यह है कि किसी को भी कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं। सभी घायलों की पहचान निशा पत्नी अवनीश, बेटी अवनी उम्र 8 साल, समेत एक दूसरे परिवार परिवार की हेमा उम्र 10 साल के रुप में हुई है।

घायल निशा ने बताया कि झूला पहले से टेंढा था, झूले पर बैठने से पहले झूला संचालक से कहा भी था लेकिन उसने मेरी बातों को अनसुना कर दिया। चल रहे झूले का एक कप टूटकर उझला और किनारे लगी रेलिंग से टकरा गया। जिससे उसमें बैठे हुए लोग नीचे गिरकर घायल हो गए। हादसा होने के बाद में गाजियाबाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने इस हादसे के जांच के भी आदेश कर दिये हैं।

इस पूरे मामले पर गाजियाबाद सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने बताया है कि मनोरंजन, फायर सहित सभी विभागों ने जांच के बाद झूले चलाए जाने की परमिशन दी है। उन्होने कहा कि इस मामले में जांच करवाई जा रही है। सारी जानकारी आने के बाद मे आगे की कार्रवाई की जाएगी। ताकि भविष्य में ऐसे घटनाएं न हों।

मोहाली में भी हुआ था बडा हादसा जिसमें 30 लोग हुए थे घायल

पंजाब के मोहाली जिले में एक मेले में एक महीने पहले बड़ा हादसा हो गया था। मोहाली फेज-आठ के दशहरा मैदान में लगे मेले में ड्रॉप टावर झूला 50 फुट की ऊंचाई से अचानक नीचे गिर पड़ा। झूले पर करीब 30 लोग सवार थे। सभी घायल हो गए। इनमें पुरुष-महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। 13 लोगों को गंभीर चोटें आईं थी।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story