×

पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग, कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराना चुनौती

गाजियाबाद में कुल 311 मतदान केंद्रों के अंतर्गत 958 बूथों पर वोटिंग हो रही है।

Chitra Singh
Published By Chitra SinghReport By Bobby Goswami
Published on: 15 April 2021 9:43 AM IST
पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग, कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराना चुनौती
X

यूपी पंचायत चुनाव 2021 

गाजियाबाद: पंचायत चुनाव के लिए सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा पाना काफी बड़ी चुनौती प्रशासन के लिए है। गाजियाबाद में आज 555951 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। यह वोटर 3754 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

गाजियाबाद में कुल 311 मतदान केंद्रों के अंतर्गत 958 बूथों पर वोटिंग हो रही है। मतदान कराने के लिए जिले में कुल 5221 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य रुप से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन काफी सख्ती से कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। गाजियाबाद की बात करें तो कुल 161 गांवों में मतदान हो रहा है। हर ब्लॉक पर एक एडिशनल एसपी और दो ओ की तैनाती की गई है। यह बात पूरी तरह से साफ है कि शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में वोटरों का उत्साह अधिक देखने को मिलता है। इस बार भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है किसी भी वोटर की बिना मास्क एंट्री पूरी तरह से बैन है।

मतदाता

22 सीटों पर हो चुका है निर्विरोध निर्वाचन

आपको यह बता दें, कि जिले के 323 क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट में से 22 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। 301 पदों के लिए आज मतदान हो रहा है। मुरादनगर में 71 पदों पर 251 प्रत्याशी हैं। भोजपुर में 102 पद के लिए 489, राजापुर ब्लॉक में 76 पद के लिए 405 उम्मीदवार है। लोनी में 74 पद के लिए 389 चुनाव लड़ रहे हैं। राजापुर ब्लॉक में 14 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 178 प्रत्याशी मैदान में है। जबकि 1404 ग्राम पंचायत सदस्य मैदान में है। 888 निर्विरोध चुने जा चुके हैं। मतदान के दौरान सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट हर केंद्र पर नजर रख रहे हैं। किसी भी गड़बड़ी की शिकायत मिलती है, तो तुरंत कार्रवाई करने के भी आदेश हैं। हर 2 घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी दी जाएगी।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story