×

Ghaziabad News: गणतंत्रत दिवस पर ये 20 पुलिस अधिकारी होंगे सम्मानित, जानें कौन-कौन शामिल

Ghaziabad News: गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर एक ओर जहां कमिश्नरेट में तैनात 20 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा वहीं, दूसरी ओर उत्कृष्ट विवेचना के लिए कमिश्नरेट की चुनाव सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रकांत पांडेय को प्रदेशभर में द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।

Neeraj Pal
Report Neeraj Pal
Published on: 25 Jan 2024 10:53 AM IST
Ghaziabad News
X

ये पुलिस अधिकारी होंगे सम्मानित (Social Media)

Ghaziabad News: गाजियाबाद कमिश्नरेट में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को सराहनीय सेवाओं व उत्कृष्ट कार्य के लिए गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। 26 जनवरी को पुलिस लाइन में होने वाले भव्य आयोजन में इन पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों में, सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय और कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव भी शामिल हैं।

गणतंत्र दिवस पर मुख्यालय के सर्किल पर शांति व्यवस्था संबंधी चुनौतियों से जूझने तथा गेमिंग ऐप के जरिये नाबालिगों का धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का खुलासा करने वाले एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव को सम्मानित किया जाएगा। एसीपी साहिबाबाद रजनीश श्रीवास्तव को लोनी एसीपी रहते हुए माफियाओं की एक अरब 88 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने तथा 35 अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

आग लगने पर मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य कराने तथा करोड़ों की संपत्ति को जलने से बचाने में अहम भूमिका निभाने को लेकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल सम्मानित होंगे। मादक पदार्थों के 33 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर 950 किलो मादक पदार्थ तथा 70 लाख की अवैध शराब बरामद करने वाले क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी, वर्ष 2023 में दो अरब 76 करोड़ की संपत्ति जब्त कराने में अहम भूमिका निभाने वाले लीगल सेल प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा, लूट के दौरान घायल हुई छात्रा की मौत के मामले में एक लुटेरे को ढेर करने वाले एसएचओ मसूरी नरेश कुमार शर्मा, 50 हजार के इनामी को मार गिराने वाले एसओ मुरादनगर मुकेश कुमार सोलंकी भी गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किए जाएंगे।

गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर एक ओर जहां कमिश्नरेट में तैनात 20 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा वहीं, दूसरी ओर उत्कृष्ट विवेचना के लिए कमिश्नरेट की चुनाव सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रकांत पांडेय को प्रदेशभर में द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। चंद्रकांत पांडेय को सम्मान स्वरूप 35 हजार रुपए नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story