TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ghaziabad News:दिल्ली के अस्पताल मे हुएं अग्नि कांड के बाद गाज़ियाबाद की दमकल टीम सजग,अलग अलग जोन मे जाकर सुरक्षा की जांच

Ghaziabad News: गाजियाबाद में कई जगह पर आग लगने की घटना हो चुकी है जिस पर गाज़ियाबाद की फायर टीम ने वक्त रहते काबु पाकर बहुत सी बड़ी घटनाओं को रोका है

Neeraj Pal
Written By Neeraj Pal
Published on: 27 May 2024 4:17 PM IST (Updated on: 27 May 2024 4:20 PM IST)
Ghaziabad News ( Social Media Photo)
X

Ghaziabad News ( Social Media Photo)

Ghaziabad News: गाजियाबाद के मॉल में बने गेमिंग जोन में फायर फाइटिंग सिस्टम तथा आग से बचने के किस तरह के उपकरण लगाए गए हैं उनकी जांच के लिए गाजियाबाद की दमकल अधिकारी राहुल पाल ने मौके पर जाकर जांचा परखा है।गर्मी के बढ़ने के साथ गाजियाबाद में कई जगह पर आग लगने की घटना हो चुकी है जिस पर गाज़ियाबाद की फायर टीम ने वक्त रहते काबु पाकर बहुत सी बड़ी घटनाओं को रोका है।

इन घटनाओं मे अगर फायर विभाग की टीम जरा भी देर कर देती तो बहुत से लोग इन आग के हादसे मे अपनी जान भी गवा सकते थे,लेकिन भविष्य मे आग ना लगे और आग हादसे वक्त ऐसी जगहों पर फायर फाइटिंग की कैसी तैयारी हैं यह जाचने के लिए आज दमकल अधिकारी और उनके अधीनस्थ अधिकारी गाजियाबाद के मॉलों में बने गेमिंग जॉन्स पर पहुंचकर जागरूकता अभियान और चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं।


मीडिया से बात करते हुए दमकल अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि दमकल विभाग आज विशेष अभियान चला रहा है जिसमें अगर कहीं आग लगती है तो उसमें बचाव हेतु किस तरह की जानकारी होनी चाहिए यह सब जानकारी सम्बन्धित लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही मॉल में किस तरह की सावधानी रखनी चाहिए इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चलाकर सभी को जागरूक किया जा रहा है । गौरतलब है कि गाजियाबाद में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है ऐसे में दमकल विभाग के द्वारा यह अभियान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है तापमान बढ़ रहा है आग लगने की घटना भी बढ़ रही है ऐसे में लोगों को आग लगने पर आग से बचाव की जानकारी होना बेहद जरूरी है साथ ही साथ गाजियाबाद के प्रमुख संस्थानों पर पहुंचकर दमकल विभाग ने आज यह जागरूकता अभियान चलाया है।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story