TRENDING TAGS :
Ghaziabad News: 28 दिनों में 50 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज, महिला अपराधी भी शामिल
Ghaziabad News: पेशेवर और संगठित गिरोह बनाकर विभिन्न तरीके के अपराध करने वाले अपराधियों की सूची तैयार कराई गई। गैंगस्टर एक्ट के तहत थानों में केस दर्ज किए गए हैं।
Ghaziabad News: संगठित गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट ने सख्त कार्रवाई की है। कमिश्नरेट पुलिस ने ऐसे सभी अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ संबंधित थानों में गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया है। पुलिस की मानें तो बीते 28 दिनों में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के 16 केस दर्ज किए हैं, जिनमें 50 अपराधियों के नाम शामिल हैं।
मसूरी थाना पुलिस ने सर्वाधिक 13 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया है। उपरोक्त अपराधियों में महिलाएं और हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र का कहना है कि पेशेवर और संगठित गिरोह बनाकर विभिन्न तरीके के अपराध करने वाले अपराधियों की सूची तैयार कराई गई। जिसके आधार पर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत थानों में केस दर्ज किए गए हैं। 1 जनवरी 2024 से लेकर 28 जनवरी तक कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में गैंगस्टर के 16 केस रजिस्टर्ड किए गए हैं।
जिनमें करीब 50 अपराधियों के नाम शामिल हैं। अजय कुमार पुलिस कमिश्नर का कहना है कि बीते साल भी कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टरों की कमर तोड़ने के लिए सख्त कार्रवाई की थी। गैंगस्टरों की करीब पौने तीन सौ करोड़ कीमत की संपत्ति को कुर्क किया गया था। इसके पीछे पुलिस का प्रयास गिरोह बंद अपराधियों पर लगाम कसना और उनके द्वारा अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करना है।
पुलिस ने जिन 50 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किए हैं, उनमें कुख्यात बदमाश रहे जग्गू पहलवान के बेटे का नाम भी शामिल है। लोनी पुलिस ने जग्गू उर्फ जोगेन्द्र पहलवान के बेटे कशिश उर्फ कनिष्क निवासी ग्राम निठौरा लोनी और उसके साथी नितिन निवासी ग्राम निठौरा लोनी व शोएब उर्फ सुहेल निवासी रूपनगर लोनी के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज कियाहै। बता दें कि कुख्यात एवं इनामिया बदमाश जग्गू पहलवान को साहिबाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था।
इन पर हुई कार्रवाई
नगर कोतवाली- सूरज उर्फ शुभम निवासी रजापुर शास्त्री नगर व संतोष यादव निवासी विवेकानंद नगर नंदग्राम रवि उर्फ अभिषेक, कुनाल व विशाल निवासी ग्राम जसौली थाना मुंडाली मेरठ। इंदिरापुरम-सौरभ कुमार गुप्ता निवासी दामोदर विहार खोड़ा कॉलोनी खोड़ा व सौरभ यादव उर्फ गोली निवासी सेक्टर-24 नोएडा, दानिश मलिक व फराज कुरैशी निवासी गरिमा गार्डन पसौंडा साहिबाबाद, अंकुर चौधरी निवासी ग्राम सदरपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर व नीतू पत्नी सियाराम निवासी नीति खंड- 1 इंदिरापुरम, आदित्य पंचोली निवासी ग्राम पुट्टी धनौरा बागपत, गौरव आनंद निवासी खोड़ा कॉलोनी खोड़ा, हिमांशी पुत्री बिंदेश्वरी प्रसाद निवासी जेजे कॉलोनी तिलकर नगर दिल्ली, अमित उर्फ साजन व रिंकू निवासी न्याय खंड -3 इंदिरापुरम, हिमांशु निवासी लाल बाग कॉलोनी लोनी कौशाम्बी - सोनू उर्फ अमीर हुसैन निवासी पसौंडा गरिमा गार्डन साहिबाबाद व बिल्लू उर्फ सतबीर निवासी गीतांजलि विहार लोनी। साहिबाबाद- सुहैल निवासी शहीद नगर साहिबाबाद, मोईन उर्फ शमीम निवासी गरिमा गार्डन टीलामोड़ व संजय खान निवासी शहीद नगर साहिबाबाद।
टीला मोड़ - तहूर अहमद व अजमद निवासी पसौंडा टीला मोड़। ट्रोनिका सिटी- हिस्ट्रीशीटर मनोज कुमार उर्फ मन्नू वाल्मीकि निवासी इलायचीपुर ट्रोनिका सिटी, अमर सिंह निवासी अशोक विहार लोनी, प्रेमपाल निवासी अशोक विहार लोनी व किशन निवासी गढ़ हापुड़। मुरादनगर-मोहसिन व जुबैर निवासी अशोक विहार लोनी, मोहन उर्फ मुन्ना व मोहित गौतम निवासी सक्को वाली गली कस्बा मुरादनगर और मसूरी-सलीम उर्फ शेख चिल्ली उर्फ सुल्ता निवासी ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर मेरठ, इकदाद अहमद निवासी नेकपुर मुरादनगर, मुशाहिद उर्फ मुसाहिद निवासी ग्राम नाहल मसूरी, साबिर निवासी खन्ना नगर थाना अंकुर विहार, संजय चतुर्वेदी निवासी ग्राम खेरवा जलालपुर सरधना मेरठ, कदीर निवासी निगरावटी मसूरी, अब्बास, कलवा उर्फ नूर हसन, निवासी डबारसी मसूरी, मुक्कर उर्फ मुकर्रम, राशिद खान, आकिल व आरिफ निवासी पिपलैड़ा धौलाना हापुड़ और वसीम उर्फ अकरम उर्फ सलीम निवासी गजरौला अमरोहा।