×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Ghaziabad News: महिलाओ के कपड़े बदलने की जगह लगा दिया कैमरा, हंगामा

Ghaziabad News: गंगनहर चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर, वहां लगे कैमरे की डीवीआर जप्त कर ली। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है।

Neeraj Pal
Report Neeraj Pal
Published on: 23 May 2024 6:01 AM GMT
Ghaziabad News
X

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Ghaziabad News: गाजियाबाद स्थित मुरादनगर में गंग नहर पर आए दिन कुछ न कुछ घटनाओं को लेकर हंगामा होता रहता है। डीसीपी ग्रामीण जोन विवेक चंद यादव के आदेश पर गंग नहर मे शराब पीकर नहाने वालों हुड़दंग मचाने वालों पर पाबंदी लगा दी गई थी। तीन दिन मामला शांत रहने पर जैसे ही गंग नहर पर पुलिस प्रशासन की तरफ से छूट दी गई तभी सैकड़ो की भीड़ गंग नहर पर पहुंच गई। बता दें जिस दिन पुलिस की तरफ से छूट दी गई उसी दिन तीन युवक गंग नहर में बह गए जिसमें से पीएससी द्वारा दो युवकों को बचा लिया गया एक युवक गंग नहर में बह गया। जानकारी के अनुसार आज गंग नहर में महिलाओ के कपड़े बदलने की जगह में कैमरा लगा मिला।

महिलाओं ने कैमरा लगा देख हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होते देख वहां तैनात महिला सब इंस्पेक्टर ने हंगामा कर रही महिलाओ को शांत किया। पुलिस ने कैमरे की डीवीआर जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि दिल्ली मेरठ रोड स्थित गंगनहर में गर्मी शुरू होते ही लोग गर्मी से राहत पाने के लिए गंगनहर में नहाने के लिए आते हैं। यहां गंगनहर में लोगों की डूबने से जान जाती है। पुलिस ने लोगों की डुबने से जान बचाने के लिए प्रतिबंध लगा रखा है। केवल पूजा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए नहाने पर छुट है।

गांव ढिडार की महिला गंगनहर में नहाने के लिए आई। वहां, नहाने के बाद जैसे ही कपड़े बदलने के लिए घाट पर बने चेंजिंग रूम में गई तो महिला की नजर कैमरे पर पड़ गई। कैमरे महिलाओ के कपड़े बदलने की ओर लगा था। महिला ने कैमरा लगा देख हंगामा कर दिया। हंगामा करते देख महिला के परिजन वहां पहुंच गए। घाट पर तैनात महिला सब इंस्पेक्टर भी वहां पहुंच गई। महिला ने घटना की जानकारी महिला सब इंस्पेक्टर को दी। मामले की सूचना गंगनहर चौकी को दी। गंगनहर चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर, वहां लगे कैमरे की डीवीआर जप्त कर ली। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। वहां कैमरे की डीवीआर की जांच की जांच रही है। शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story