×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ghaziabad News: कर्तव्य पथ पर कदमताल करती दिखाई दी, सीआईएसएफ की महिला बटालियन 

Ghaziabad News: सीआईएसएफ की महिला जवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए पूर्व में जहां पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड विजेता महिला मुक्केबाज मैरी कॉम और पदमश्री तथा अर्जुन अवार्ड विजेता डॉक्टर दीपा मलिक पहुंची थी

Neeraj Pal
Report Neeraj Pal
Published on: 26 Jan 2024 2:43 PM IST
Ghaziabad News
X

5वीं महिला बटालियन सीआईएसएफ गाजियाबाद (Newstrack)

Ghaziabad News: गणतंत्र दिवस को लेकर कर्तव्य पथ पर महिला शक्ति का साहस और उत्साह दिखाने में सीआईएसएफ की महिला बटालियन भी पहली बार परेड में हिस्सा लिया। सीआईएसएफ की महिला जवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए महिला कवित्री नायाब निदा और सिंगर एमसी स्क्वायर भी सीआईएसफ कैंप पहुंचे। कर्तव्य पथ पर महिला शक्ति का बेहतर प्रदर्शन करने के लिए इस बार सीआईएसएफ की महिला टुकड़ी ने भी अपने हौसलों का प्रदर्शन किया।

पांचवी बटालियन सीआईएसएफ इंदिरापुरम में बीते तीन माह से लगातार रिहर्सल की जा रही थी। आज उनके द्वारा कर्तव्य पथ पर अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया गया। सीआईएसफ महिला बटालियन की कमान सहायक कमांडेंट तनमय मोहंती निवासी उड़ीसा ने संभाली, जबकि सेकंड कमांडर के रूप में उप निरीक्षक ज्योति, शिवानी और रितु रहीं। सीआईएसएफ की महिला जवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए पूर्व में जहां पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड विजेता महिला मुक्केबाज मैरी कॉम और पदमश्री तथा अर्जुन अवार्ड विजेता डॉक्टर दीपा मलिक पहुंची थी। वहीं, श्री गंगानगर राजस्थान निवासी हिंदी कवित्री नायाब निदा ने सीआईएसएफ कैंप पहुंचकर महिला जवानों का उत्साह बढ़ाया।

कवित्री नायाब निदा ने कविता पाठ कर महिला जवानों की हौसला अफजाई की और कहा कि बेटी देश की शान है। यदि वह कुछ करने की ठान लें तो उसे पूरा करके रहती हैं। इसके अलावा हरियाणा फरीदाबाद निवासी दो विजेता सिंगर एमसी स्क्वायर भी पहुंचे। एमसी स्क्वायर ने महिला जवानों का गीत गाकर मनोरंजन किया और मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी हमें पीछे नहीं हटना है। परिणाम क्या आएगा इसकी चिंता ईश्वर पर छोड़ देनी चाहिए। शहर की छोरी मेरी भी ले लो राम राम गाने से प्रसिद्ध हुए सिंगर एमसी स्क्वायर और महिला कवित्री नायाब नेता के संग महिला जवानों ने सेल्फी भी ली। इस मौके पर सीआईएसएफ के चीफ ड्रिल इंस्ट्रक्टर पीके भाटी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story