TRENDING TAGS :
Ghaziabad News: साइबर ठग सावधान! गाजियाबाद कमिश्नरेट में साइबर थाना शुरू, ठगी के शिकार लोगों को मिलेगी राहत
Ghaziabad News: साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब कमिश्नरेट का साइबर थाना शुरू हो गया है। साइबर थाने में पांच लाख से अधिक की साइबर ठगी के मुकदमे दर्ज हुए।
Ghaziabad News: कमिश्नरेट में साइबर अपराधी नित नए हथकंडे अपनाकर लोगों के खाते खाली कर रहे हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम हैक कर लोगों की निजी जानकारी भी चुरा रहे हैं। गाजियाबाद में साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है। साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब कमिश्नरेट का साइबर थाना शुरू हो गया है। साइबर थाने में पांच लाख से अधिक की साइबर ठगी के मुकदमे दर्ज हुए। हैकिंग, ब्लैकमेलिंग आदि से संबंधित मुकदमे भी साइबर थाने में दर्ज है।
साइबर थानों की हुई स्थापना
सूबे में कमिश्नरेट समेत 57 जिलों में साइबर थाने के बजाय साइबर सेल से काम चलाया जा रहा था। कुछ दिन पूर्व शासन ने साइबर अपराधियों के बढ़ते प्रकोप के चलते 57 जिलों में साइबर थाने शुरू करने के निर्देश दिए थे। शासन के आदशों के चलते गाजियाबाद में साइबर सेल को विस्तार देकर साइबर थाना भी स्थापित कर दिया गया है। इतना ही नहीं साइबर थाने और अन्य थानों में दर्ज होने वाले साइबर ठगी के मामलों की श्रेणी भी निर्धारित कर दी थी। साइबर थाने में अब तक 16 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। उधर, पांच लाख से कम ठगी के मामले संबंधित थानों और साइबर थानों में दर्ज किए जाएंगे। साइबर थाने का पर्यवेक्षण एसीपी साइबर क्राइम करेंगे। इसके अलावा अन्य थानों में दर्ज होने वाले साइबर अपराध के मामलों का पर्यवेक्षण पूर्व की तरह सम्बंधित सर्किल के एसीपी द्वारा किया जाएगा।
साइबर थाने और मुकदमों की स्थानांतरण
साइबर थाने पर दर्ज मुकदमे एडीसीपी क्राइम की संस्तुति के बाद एडिशनल एसपी अपराध एवं मुख्यालय द्वारा संबंधित थानों पर स्थानांतरित किया जा सकेगा। इसी तरह अन्य थानों पर दर्ज मुकदमों को संबंधित जोन के डीसीपी की संस्तुति के बाद एडिशनल सीपी अपराध एवं मुख्यालय द्वारा साइबर थाने पर स्थानांतरित किया जाएगा। एडीसीपी क्राइम, सच्चिदानंद ने बताया कि गाजियाबाद कमिश्नरेट में साइबर थाना शुरू कर दिया गया है। अब तक 16 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पांच लाख से अधिक की साइबर ठगी व आईटी एक्ट के गंभीर मामले साइबर थाने में दर्ज किए जाएंगे।