×

Ghaziabad News: आरओबी के निर्माण में हुई देरी, 10 करोड़ बढ़ी लागत

Ghaziabad News: मधुबन बापूधाम योजना की कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए आरओबी का निर्माण कार्य जल्द ही तेज गति पकड़ने जा रहा है। कई वर्षों से आरओबी निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ था।

Neeraj Pal
Report Neeraj Pal
Published on: 31 Jan 2024 3:00 PM IST
ghaziabad news
X

आरओबी के निर्माण में हुई देरी (न्यूजट्रैक)

Ghaziabad News: जिले की मधुबन बापूधाम योजना की कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए आरओबी का निर्माण कार्य जल्द ही तेज गति पकड़ने जा रहा है। कई वर्षों से आरओबी निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ था। अब निर्माण कार्य को दोबारा से शुरू करने के लिए सेतु निगम की ओर से फाइल जीडीए उपाध्यक्ष आरके सिंह को भेजी गई है। जीडीए उपाध्यक्ष आरके सिंह उक्त के मामले में जल्द ही प्रभावी कदम उठायेंगे और उसके बाद निर्माण कार्य को एक बार फिर से शुरू कर दिया जायेगा।

सेतु निगम की ओर से जो फाइल भेजी गई है। उसमें निर्माण की लागत दस करोड़ बढ़ गई है और अब आरओबी का निर्माण कार्य 24 करोड़ रुपये के बजाय 34 करोड़ रुपये में बनाया जायेगा। बता दें कि जीडीए की मधुबन आवासीय योजना बापूधाम कनेक्टिविटी न होने के कारण पिछड़ रही थी। इस योजना को सफल बनाने के लिए जीडीए ने आरओबी बनाकर मेरठ रोड से जोड़ने की योजना बनाई थी। करीब चार वर्ष पहले रेलवे ने इस आरओबी के डिजाइन को मंजूरी प्रदान की थी। यह आरओबी 600 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा होगा।

रेलवे ने पटरी के ऊपर का हिस्सा बनाने के लिए जीडीए से 23 करोड़ रुपये मांगे थे। जिसमें से जीडीए छह करोड़ रुपये की पहली किस्त दे भी चुका है। बाकी दोनों तरफ के रैंप का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश सेतु निगम को सौंपा गया था। जीडीए सेतु निगम को निर्माण कार्य के लिए पहले 24 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। इस आरओबी के बनने से गोविंदपुर, कैलाशपुरी और एनडीआरएफ रोड पर बनी कॉलोनियों के लोगों को मेरठ रोड जाने में आसानी होगी।

अभी उन्हें एएलटी आरओबी से घूमकर जाना होता है। इस आरओबी के बनने से जीडीए की 1234 एकड़ में विकसित होने वाली मधुबन बापूधाम योजना दिल्ली- मेरठ हाईवे से जुड़ जाएगी और लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। फिलहाल जीडीए की चीफ इंजीनियर की तरफ से आरओबी निर्माण की फाइल जीडीए वीसी आरके सिंह को भेज दी गई है और संभावना जताई जा रही है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story