TRENDING TAGS :
Ghaziabad: युवक को कार के बोनट पर बैठाने के मामले में चालक गिरफ्तार
Ghaziabad News: कौशांबी थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली निवासी रमेश नोएडा में एक प्रॉपर्टी डीलर के यहां कार्यरत हैं और आज रविवार को वह कौशांबी थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे।
Ghaziabad News: गाजियाबाद में दो कारों की टक्कर के बाद आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला सामने आया है। गाजियाबाद में एक युवक को कार के बोनट पर बैठकर 3 किलोमीटर तक दौड़ाने के मामले में एक आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक युवक को कार के बोनट पर बैठाकर सड़कों पर घुमाया जा रहा है। इस दौरान युवक बार-बार आरोपी कार चालक से कार रोकने की गुहार लगा रहा है।
शख्स को तीन किलोमीटर तक दौड़ाया
गाजियाबाद में रविवार को एक युवक को कार के बोनट पर बैठक लगभग 3 किलोमीटर तक कर दौड़ने का मामला सामने आया है। इस मामले में कौशांबी थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली निवासी रमेश नोएडा में एक प्रॉपर्टी डीलर के यहां कार्यरत हैं और आज रविवार को वह कौशांबी थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे। इस दौरान पीछे से एक युवक ने उनकी कार में टक्कर मार दी जिसके बाद उनके द्वारा उस गाड़ी के चालक को रोकने का प्रयास किया।
आरोपी कार चालक गिरफ्तार
इस दौरान उसने कार से रमेश को धक्का मार दिया। जिससे रमेश आरोपी कार चालक के बोनट पर गिर गए। इसी स्थिति में आरोपी कार चालक ने अपनी कार सड़क पर दौड़ा दी और लगभग 3 किलोमीटर तक वह रमेश को कार के बोनट पर बैठाकर दौड़ाता रहा। रमेश ने आरोपी कार चालक से कार को रोकने के लिए मदद की गुहार लगाई गई। लोगों के हस्तक्षेप से आरोपी कार चालक को रोका गया। कौशांबी थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में रमेश कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।