×

Kisan Andolan: किसान मार्च के चलते दिल्ली बार्डर पर ड्रोन से निगरानी, एनएच पर जाम की स्थिति

Ghaziabad News: गाजीपुर यूपी गेट पर दिल्ली पुलिस द्वारा कंक्रीट की फौलादी दीवार तैयार की गई है। साथ ही साथ बैरिकेडिंग दीवार के ऊपर नुकीले तार भी लगाई गई है। साथ ही इस कंक्रीट दीवार के पीछे दिल्ली पुलिस की बस गाड़ियां और रोड रोलर भी मुस्तैद किये गए है।

Neeraj Pal
Report Neeraj Pal
Published on: 13 Feb 2024 4:59 PM IST
Ghaziabad News
X

Ghaziabad News (Pic:Newstrack)

Ghaziabad News: किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। गाजीपुर यूपी गेट पर दिल्ली पुलिस द्वारा कंक्रीट की फौलादी दीवार तैयार की गई है। साथ ही साथ बैरिकेडिंग दीवार के ऊपर नुकीले तार भी लगाई गई है। साथ ही इस कंक्रीट दीवार के पीछे दिल्ली पुलिस की बस गाड़ियां और रोड रोलर भी मुस्तैद किये गए है। वही बॉर्डर के रास्ते बंद किये जाने से दिल्ली जाने और दिल्ली से आने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गाजियाबाद और नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें

यूपी बॉर्डर पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में यूपी पुलिस के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पीएसी और पुलिस को तैनात किया गया। किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस द्वारा की गई तैयारियों के कारण गाजियाबाद और नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए भी मुसीबत बढ़ गई है। यूपी गेट से मुर्गा मंडी की तरफ से दिल्ली जाने वाला रास्ता बंद होने के कारण सुबह से ही राष्ट्रीय राजमार्ग जाम की स्थिति बनी हुई है। हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

डीसीपी निमेष पाटिल ने बताया कि किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से यूपी बॉर्डर पर पीएसी और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया। सर्विस रोड को दिल्ली पुलिस द्वारा बंद किये जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का दबाव बना हुआ है। पुलिस की सक्रियता के चलते ट्रैफिक सुचारू रूप से जारी है। हालांकि ट्रैफिक की रफ्तार कुछ धीमी है। साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल यूपी के किसानों की तरफ से दिल्ली कूच की कोई सूचना नहीं है। फिर भी सुरक्षा के लिहाज से पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story